नाबार्ड द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

Shares

नाबार्ड द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

मंदसौर। दिनांक 7 मार्च 2025 को मन्दसौर के ग्राम हतुनिया के दुग्ध समिति भवन में नाबार्ड द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ग्रामीण महिलाओ, स्व सहायता समूहो की सदस्यो एवं किसानो के साथ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डॉ. उर्मिला तोमर, शिक्षाविद् एवं पर्यावरणविद रही। सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री आई.एच.मन्सुरी द्वारा मन्दसौर जिले नाबार्ड द्वारा किये गये विकास कार्य एवं सफलता की कहानियो से उपस्थित अतिथियो एवं ग्रामीण जनो को अवगत कराया इसके पश्चात् नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री योगेन्द्र सैनी द्वारा सफलता की पाँच सीढ़ीयो के बारे में बताया कि यह सीढ़ीयो पर चढ़कर ही व्यक्ति सफलता प्राप्त करता है। प्रथम सीढ़ी बैंक में बचत खाता होना अनिवार्य है, द्वितीय सीढ़ी बचत, जीवन में बचत का बहुत महत्व है, बचत करके ही हम आर्थिक सक्षम बन सकते है, तृतीय सीढ़ी बीमा, बीमा भी अतिआवश्यक है उन्होने सभी को प्रधाममंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना से जुड़ने को कहाँ, चतुर्थ सीढ़ी ऋण राष्ट्रीकृत बैंक से लोन लेकर रोजगार प्रारम्भ कर सकते है । और जो भी ऋण आप ले उसे समय पर चुकाये, पाचवी सीढ़ी है निवेश अपने पैसे को सही जगह निवेश करे ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे एवं बढ़ता रहे। मुख्य अतिथि श्रीमती उर्मिला तोमर द्वारा उपस्थित महिलाओ को बचत एवं स्वयं का रोजगार के सम्बन्ध में जानकारी दी एवं यह यह भी बताया कि वह खुद भी किसान है, वह किसानो को आने वाली समस्याओ से अवगत है, वे किसान और महिलाओ के विकास के लिये निरन्तर कार्य कर रही है, पर्यावरणविद् होने के नाते वे पर्यावरण संरक्षण के लिये सक्रिय रूप से प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रही हैं। हतुनिया ग्राम में भी जो भी योजनाये सरकार की चलायी जा रही है उसमे सहयोग प्रदान किया। 

ये भी पढ़े –वीर पुत्रम जयम् की बैठक संपन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment