राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की टीम ने उपस्वास्थ्य केन्द्र भोगांवा में स्वास्थ्य सुविधाओं का किया मूल्यांकन
खण्डवा – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के मार्गदर्शन में गुरुवार को विकासखण्ड पुनासा के उपस्वास्थ्य केन्द्र भोगांवा में स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक दिल्ली की टीम द्वारा किया गया। टीम में नेशनल असेसर डॉ.मोनिका राजानी व डॉ. अक्षत प्रसान ने ओ.पी.डी. कक्ष, दवा वितरण कक्ष, स्टोर कक्ष, वार्ड, रिकार्ड संधारण एवं मरीजों की दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन किया। साथ ही दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में ग्रामीणजनों से भी जानकारी ली। इसी क्रम में डॉ. जुगतावत ने बताया कि यह मूल्यांकन 17 मई को उपस्वास्थ्य केन्द्र कुमठी एवं 18 मई को उपस्वास्थ्य केन्द्र जसवाड़ी में किया जायेगा। इस दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामकृष्ण इंगला, क्वालिटी मॉनिटर अंकिता भावे, सी.एच.ओ. सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़े – राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई के अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्रों में दिलाई जागरुकता शपथ