राष्‍ट्रगॉन म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का हुआ गायन

Shares

नीमच – राष्‍ट्रगॉन म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का हुआ गायन, जिला कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के गायन से नववर्ष में कार्यो की शुरूआत हुई। राष्‍ट्रगॉन एवं वन्‍देमातरम का गायन कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सुश्री प्रिती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव साहू, सुश्री किरण आंजना, एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर कलेक्‍ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन एवं वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात शासकीय कार्यो की शुरूआत की गई। कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्‍याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग, जिला जनसम्‍पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – कलेक्‍टर श्री जैन ने की ई-जनसुनवाई- जावद क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से हुए रूबरू

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment