नपा द्वारा मलासुर अभियान हेतु एक दिवसीय अभियान चलाया 

नपा द्वारा मलासुर अभियान हेतु एक दिवसीय अभियान चलाया 

मंदसौर

Shares

नपा द्वारा मलासुर अभियान हेतु एक दिवसीय अभियान चलाया 

मंदसौर | मध्य प्रदेश शासन निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर पालिका द्वारा निकाय क्षेत्र में एक दिवसीय मलासुर अभियान चलाया गया | इस अभियान अंतर्गत रहवासियों को हर तिन साल में सेप्टिक टैंक खाली करने हेतु जागरूक किया गया | मलासुर अभियान अंतर्गत निकाय क्षेत्र से निकलने वाले मल को सुरक्षित निपटान हेतु FSTP प्लांट लेजाया गया जहाँ पर सेप्टिक टैंक निकलने वाले मल से खाद बनायीं जा रही है एवं ट्रीटेड वाटर का उपयोग डिवाईडर में लगे पौधे,निकाय क्षेत्र के गार्डन में इत्यादि में उपयोग किया जा रहा है | नपा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारिया हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है एवं आम नागरिकों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है |

ये भी पढ़े – नगरपालिका शहरी गरीबी उपशमन समिति व उद्यान शाखा की बैठक संपन्न

Shares
ALSO READ -  भवानी मंडी क्रिकेट टीम ने जीता फाईनल मुकाबला, आलोट भुतिया इलेवेन की टीम रही उपविजेता
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *