मूंगाणा 20 जनवरी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत मूंगाणा नगर को लाईट ओर भगवा ध्वज से सजाया गया

Shares

मूंगाणा 20 जनवरी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत मूंगाणा नगर को लाईट ओर भगवा ध्वज से सजाया गया कस्बे में स्थित सभी मंदिरों पर साफ सफाई के साथ लाइट डेकोरेशन विद्युत सजा से सजाया गया। बाजार के चारों ओर सड़क के दोनों किनारो पर रंगीन लाइटिंग की गई है। बाजार रात्रि में विद्युत से नहलाया हुआ दिखता है। पूरे कस्बे में भगवा झंडे भी लगाए गए। 22 जनवरी को रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन सर्व समाज द्वारा किया जा रहा है अंबा माताजी मंदिर प्रांगण में यह आयोजन होगा धनराज जोशी गणपत जोशी पुनीत जोशी गायक कलाकारों को बुलाया गया ओर योगेंद्र सिंह की तरफ से विशाल भजन संध्या कार्यक्रम मे आने वाले श्रधालुओं की भोजन वेवस्थाए योगेंद्र सिंह राणावत लिम्ब्ररवाडा द्वारा की गई है जल व्यवस्था धनराज पांचाल द्वारा कि गई,

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ महिला का अपहरण कर परिजनों को जान से मारने की नियत से टक्कर मार कर भागने का अभियुक्त गिरफ्तार

Shares
ALSO READ -  निंबाहेड़ा नगर में मतदान दिवस के अवसर पर विशेष सजावट के साथ तैयार किया गया है 9 मतदान बूथ केंद्रों को
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment