मजदुर से मालिक बनी श्रीमती मीना शर्मा

Shares

मजदुर से मालिक बनी श्रीमती मीना शर्मा

जनरल स्‍टोर एवं कम्‍प्‍युटर सेंटर का करती है संचालन

मंदसौर – मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के नावली गांव की रहने वाली श्रीमती मीना शर्मा ने अपने दम पर मजदुर से मालिक बनकर दिखाया है। श्रीमती शर्मा ने 12 वीं तक पढाई कर अपनी पढ़ाई छोड़ दी। लेकिन अपने सपने को बुझने नहीं दिया। श्रीमती  मीना मध्यमवर्गीय व संयुक्त परिवार में रहते है। परिवार में आय का कोई साधन नही होने के कारण सभी लोग मजदुरी करके गुजारा करते है। श्रीमती मीना शर्मा बच्चो को कोचिंग पढ़ा कर अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन करती थी। जनपद में आजीविका मिशन प्रारम्भ होने पर श्रीमती मीना शर्मा ने 24 जुलाई 2020 को रानी लक्ष्‍मीबाई स्व.सहायता समूह से जुडी और इन्‍होने 50 हजार रू का ऋण लेकर स्टेशनरी की दुकान की शुरुआत की। जिसमें स्टेशनरी से संबंधित सभी समान रखने लगी। कुछ समय बाद इनकी दुकान बहुत अच्छे से चलने लगी। ग्राहक बढ़ने लगे। अब ये स्‍टेशनरी दुकान से लगभग 5-6 हजार रू. का मुनाफा कमा रही है। इसके साथ ही श्रीमती शर्मा ने एक लाख का सीसीएल लोन लेकर कम्प्युटर सेन्टर खोला। कम्प्युटर सेन्टर में वह बच्चों को कम्प्युटर सिखाती है।कम्प्युटर सेन्टर से लगभग 4-5 हजार रू. की आय होती है। इस तरह श्रीमती मीना शर्मा को हर माह घर बैठे ही 10 हजार की आय हो रही है। जिससे मीना शर्माा अब अपने परिवार को सुचारू रूप से चलाने में सक्षम है।       

ये भी पढ़े – तम्बाकू निषेध दिवस पर सामाजिक न्याय विभाग के निर्देशन में प्रियदर्शन संस्था द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर दिलाई शपथ

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment