मृणाली ने किया शानदार प्रदर्शन
कराटे प्रतियोगिता में जीता ब्रांस मेडल
मंदसौर। इंदौर डिस्ट्रीक एसोसिएशन द्वारा गोल्ड कप कराटे चेम्पीयनशीप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मृणाली अनिल शिंदे ने शानदार प्रदर्शन किया। कोठारी कॉलेज इंदौर में आयोजित इस प्रतियोगिता में मृणाली शिंदे के साथ ही शिवानिया भदौरिया, युगल बघेरवाल, नमन शर्मा ने ब्रांस मेडल जीते। खिलाडिय़ों की इस सफलता कोच लक्ष्य भावसार और जया सिसौदिया सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़े – पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी
WhatsApp Group
Join Now