पीएम आवास योजना के सर्वे में सभी पात्र हितग्राहियों के नाम जोडे जाए-श्री वैष्‍णव

Shares

पीएम आवास योजना के सर्वे में सभी पात्र हितग्राहियों के नाम जोडे जाए-श्री वैष्‍णव

जि.प.सी.ई.ओ. ने की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा 

नीमच – पीएम आवास योजना के तहत वर्तमान में जारी आवास प्‍लस 2024 सर्वे के तहत सभी पात्र हितग्राहियों के नाम जोडे जाए। कोई भी पात्र हितग्राही सर्वे में नाम जुडने से वंचित ना रहे। पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास समग्र सीडिंग का शतप्रतिशत कार्य तेजी से पूर्ण करवाए। यह निर्देश जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अमन वैष्‍णव ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में जनपदों के सी.ई.ओ. और सभी सेक्‍टर अधिकारियों की बैठक में ग्रामीण विकास विभाग की विभागीय समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में सभी उपयंत्री, पंचायत समन्‍वयक अधिकारी, सहायक विकास विस्‍तार अधिकारी एवं ब्‍लॉक समन्‍वयक भी उपस्थित थे। 

     बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने पीएम आवास योजना के तहत नवीन लक्ष्‍य अनुरूप आवास की स्‍वीकृति और प्रथम किश्‍त 28 फरवरी 2025 तक जारी करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्‍होने सभी सेक्‍टर अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे ग्राम पंचायत स्‍तर पर जाकर, सभी अपूर्ण आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाए। साथ ही जनपद सीईओ को स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत शेष व्‍यक्तिगत शौचालयों की जीयो टेकिंग करवाने और राज्‍य स्‍तर से प्राप्‍त सीमानुसार व्‍यक्तिगत शौचालय के हितग्राहियों को राशि जारी करने के निर्देश भी दिए।      जिला पंचायत सीईओ ने उपयंत्रियों को निर्देशित किया, कि आवास के अलावा अन्‍य नवीन कार्य जो अभी प्रारंभ नहीं है, उन्‍हें तत्‍काल प्रारंभ करवाकर, सीसी जारी करवाए और गत वर्ष के अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कर, सीसी जारी करवाए। उन्‍होंने लंबित सामग्री के भुगतान के देयकों की मनरेगा पोर्टल पर प्रविष्‍टी करवाने के निर्देश भी दिए। आवास योजना के सभी हितग्राहियों को मनरेगा के तहत 90 दिवस के मानव दिवस रोजगार सृजन के लिए मस्‍टर जारी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में परियोजना अधिकारी श्री सुशील दौराया सहित जिला पंचायत की सभी शाखाओं के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – विधायक श्री सखलेचा द्वारा सुखानंद में शिवरात्रि पर्व एवं 5 करोड़ के नवीन विकास कार्य होंगें समीक्षा बैठक हुई

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment