प्रतापगढ़ में 13 नवंबर को ‘सांसद खेल महोत्सव’: दिन में खेलकूद, शाम को गोकुल शर्मा की भव्य भजन संध्या
प्रतापगढ़। जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन आगामी 13 नवंबर को प्रतापगढ़ के दशहरा मैदान पर किया जाएगा। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत 13 नवंबर को दिन भर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले भर के खिलाड़ी उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी गोपाल धाभाई ने बताया कि खेल गतिविधियों के समापन के बाद, उसी दिन शाम को 6:00 बजे से एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक कलाकार गोकुल शर्मा अपनी टीम के साथ सांवलिया सेठ के सुप्रसिद्ध भजनों की शानदार और मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद सी.पी. जोशी और प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। सांसद खेल महोत्सव के जिला प्रभारी रितेश सोमानी ने सभी पार्टी पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं प्रतापगढ़ के आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में पधारकर खेलों और विशेष रूप से शाम को होने वाली गोकुल शर्मा की भजन संध्या का आनंद लें। यह महोत्सव खेल और संस्कृति के संगम का प्रतीक होगा, जो युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा।
रिपोर्ट अनिल जटिया