मां ही दुनिया में एकमात्र इंसान है जो बेटियों की चिंता व डर खुशियों में बदल सकती है, एडवोकेट मीनू लालवानी

Shares

मां ही दुनिया में एकमात्र इंसान है जो बेटियों की चिंता व डर खुशियों में बदल सकती है, एडवोकेट मीनू लालवानी

आराध्या वेलफेयर सोसाइटी ने रोटरी क्लब नीमच कैंट के सहयोग से राजमाता विजयराजे सिंधिया जिला चिकित्सालय में स्वीडन से पधारे विदेशी मेहमान
के अतिथय में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान मोतियों की माला पहनाकर बच्चों के कंबल, मोजे,खिलौने, बिस्किट,दलिया आदि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका एडवोकेट श्रीमती मीनू लालवानी ने कार्यक्रम के अवसर पर मां बेटी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सामाजिक परिवर्तन के माध्यम से लिंगानुपात मैं सुधार के उद्देश्य व अभियान के माध्यम से बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम का आंदोलन भारत सरकार द्वारा चलाया गया इस सामाजिक अभियान की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी जो की एक बहुत ही सराहनीय पहल के रूप में उभर कर आई है!

मां ही दुनिया में एकमात्र इंसान है जो बेटियों की चिंता व डर खुशियों में बदल सकती है, एडवोकेट मीनू लालवानी

इस कार्यक्रम मैं आराध्या संयोजिका ने कहा कि आराध्या का मुख्य उद्देश्य हर बेटियों को एक अच्छी बेटी बनने के लिए अपने माता-पिता को दिखाना होगा कि आप उनसे प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं बेटियां विवाह के बाद नए रिश्तों को तन-मन से स्वीकारती है बेटियों को शिक्षित करना पूरे परिवार को शिक्षित करना है बेटियां बड़ी होकर पत्नी व मां बन परिवार को संजोती है वह जन्मदात्री ही नहीं बल्कि चरित्र निर्मात्री भी है एक शिक्षित बेटी पूरे परिवार को नई दिशा,रोशनी व परिवेश देती है!

मां ही दुनिया में एकमात्र इंसान है जो बेटियों की चिंता व डर खुशियों में बदल सकती है, एडवोकेट मीनू लालवानी

इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वीडन से पधारे मेहमान व रोटरी क्लब नीमच कैंट के अध्यक्ष प्रदीप ओसवाल, सचिव संदेश महेश्वरी, समाजसेवी श्रीमती ज्योति रोहिड़ा, दिव्या लालवानी, भारती मंगवानी, जिया रामचंदानी, काजल धामेचा, नेहा दादवानी, सिमरन कोटवानी, चंचल बाहेती, मुकेश बाहेती, सुरेंद्र पाटीदार, ओमप्रकाश काबरा,आशीष दरक, प्रमोद मालू, शांतिलाल भंसाली, कनन ओसवाल, चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, चंद्रशेखर जायसवार, मोहम्मद रईस हुसैन पटवा आदि उपस्थित रहे!

also read ~ विश्व हिंदू परिषद जिला बैठक संपन्न नए दायित्व पर हुई घोषणाएं

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment