कंट्रोल ट्रैफिक के साथ मोरटक्का पुल हुआ चालू हल्के वाहन को पुल से करवाया जा रहा पार, मोरटक्का पुल को काफी दिनों से भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया था जहां हल्के वाहनों का उससे आवागमन होता होता था वही कल लोड टेस्टिंग के कारण हल्के वाहन भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिए थे जो कल 21 दिसम्बर से 23 दिसंबर तक बंद रहने वाले थे लेकिन अभी शाम के समय हल्के वाहन पुल से पार होने लगे जब इस संबंध में जांच अधिकारी विवेक जी तिवारी से फ़ोन कॉल पर चर्चा की तो उनका कहना है कि कंट्रोल ट्रैफिक के साथ उसको अभी चालू किया है यह भी परीक्षण का एक हिस्सा है चुकी सेंसर लगे हुए है हमने जो परीक्षण किया है उस आधार पर हम एक परीक्षण और ले रहे है लगातार हमारे पास रीडिंग्स भी आ रही है फिलाल मोरटक्का ब्रिज से हल्के वाहन निकल रहे है,
ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट
ये भी पढ़े – ओंकारेश्वर रोड पर पुनर्वास से स्कूल जा रही युवती को बाइक सवार ने टक्कर मार दी