EOW उज्जैन की बड़ी कार्यवाही
जनपद आलोट जिला रतलाम के सहायक लेखा अधिकारी (मनरेगा )श्री मनीष ललावत उम्र ५० साल को १५ हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाँथो पकड़ा
दिनांक ३१ /१।२५ को आलोट जनपद पंचायत जिला रतलाम के सहायक लेखा अधिकारी मनरेगा मनीष लालावत को 15 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है आरोपी द्वारा उक्त रिश्वत की माँग फ़रियादी सत्यनारायण बोड़ाना सरपंच ग्राम लोनी जनपद पञ्चायत आलोट से नंदन फलोद्यान योज़ना के दो लाख रुपये के बिल को भुगतान किये जाने के एवज में 8 % कमीशन के रूप में की गई थी ।
उक्त कार्यवाही डीएसपी अमित वट्टी के नेतृत्व में की गई।
टीम में डीएसपी अजय कैथवास , निरीक्षक रीमा यादव , निरीक्षक अनिल शुक्ला , एसआई अर्जुन मालवीय , एएसआई अशोक राव , प्रधान आरक्षक मोहन पाल , संतोष शर्मा , मनोज , गौरव जोशी, विशाल बादल , const चंद्रशेखर शामिल है।
मौके पर कार्यवाही ज़ारी है।
ये भी पढ़े – थाना पंवासा पुलिस ने नाबालिक बालिका के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।