रामनवमी पर्व के मौके पर विधायक विपिन जैन व कांग्रेसजन ने चल समारोह का किया स्वागत
मंदसौर – हर वर्ष की तरह श्री रामनवमी महापर्व के शुभ मौके पर सकल पंच वसीटा धोबी समाज द्वारा एक चल समारोह गांधी चौराहा से निकाला गया । इस चल समारोह में जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन ने सम्मिलित हो कर भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाएं व समाज जन को शुभकामनाएं दी । साथ ही क्षत्रिय मेवाडा कुमावत समाज द्वारा श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष पर नरसिंग पूरा से एक चल समारोह निकाला गया । इस चल समारोह का बीपीएल चौराहे पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर समाज जनों को शुभकामनाए दी । इस अवसर पर कांग्रेस जन ने चल समारोह पर पुष्प वर्षा भी करी । यह कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में किया गया । इस अवसर पर मनजीत सिंह टुटेजा, विकास दशोरा, राजनारायण लाड़,राजेश फरक्या,सुनील बसेर, संजय नाहर, कैलाश मनवानी,रमेश ब्रिजवानी,मनोहर नाहटा, दशरथ सिंह राठौड़, सुनील गुप्ता,शुभम कुमावत, भंवरलाल कुमावत, मनोहर गुर्जर,कन्हैयालाल छापोला आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – रामनवमी पर निकाली भगवान राम की शोभायात्रा