विधायक सखलेचा ने नारायण गौ शाला परिसर में गायों की रक्षा सूत्र बांध गौ सरक्षण का दिलाया संकल्प

Shares

विधायक सखलेचा ने नारायण गौ शाला परिसर में गायों की रक्षा सूत्र बांध गौ सरक्षण का दिलाया संकल्प

किसान देश का अन्नदाता है सरकारी ताल तलैया या सरकारी भूमि से काली मिट्टी पर पहला हक किसान का है- विधायक सखलेचा

सिंगोली :- प्रदेश की भाजपा सरकार गौ सरक्षण की दिशा में कोई कसर नही छोड़ेगी, परन्तु यह काम अकेले सरकार नही कर सकती है । सरकार के साथ समाज के अच्छे लोगो को आगे आना होगा। इस पुण्य कार्य मे अच्छे लोग जुट रहे है । गौ शालाओं को आत्म निर्भर बनाना होगा ।
यदि गाय की एक एक चीज दूध ,गोबर ,गौमूत्र आदि का ढंग से उपयोग किया जाए तो गौ शालाए स्वावलंबी हो सकती तो आओ हम आज सभी सामूहिक रूप गौ माता की रक्षा का संकल्प लेते है ।
यह बात मध्यप्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कही
वे शनिवार को नारायण गौ शाला परिसर पर नारायण गौ शाला कमेटी द्वारा आयोजित गौ सेवा व गौ सरक्षण एवं दानदाताओं का सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे
विधायक सखलेचा ने गौशाला स्थान को बड़ा तीर्थ स्थल का नाम देकर बताया कि
जिसके घर में गाय है वो गोपाल, जिसके घर में गाय नहीं है, वो भू-पाल (पृथ्वी पर वजन) है।
विधायक सखलेचाने कहा कि भारत के अंदर गौशाला बनाना और गौशाला चलाना पवित्र काम है, लेकिन पहला प्रयास होना चाहिए कि लोग गौशाला के बजाय घर-घर में गाय को पाले।
गौशाला अपने पैरों पर खड़ी होनी चाहिए
विधायक सखलेचा ने बताया कि गौशाला की आय के साथ, गौशाला अपने पैरों पर खड़ी होनी चाहिए। गौ माता और नंदी सड़कों पर बैठते हैं, उन्हें सुखी जगह में बैठने की आदत होती है। सड़कों पर इसलिए बैठती हैं क्योंकि वो सूखी जगह होती है और जब गाड़ियां चलती हैं तो वो पंखे का काम करती हैं। ये संवेदना समझने की जरूरत है।

गौशालाओं को 20 रुपये की जगह अब 40 रुपये दिए जाएंगे
विधायक सखलेचा ने कहा कि गो संवर्धन बोर्ड के माध्यम से अभी गौशालाओं को 20 रुपये मिलते हैं, उन्हें डबल करके, 40 रुपये दिए जाएंगे, इसे समय पर दिलवाएंगे इसमें लंबा गैप नहीं होगा। पंचायत को प्रेरित करेंगे, भूसा काटने की मशीन और अन्य संसाधनों के लिए अनुदान देंगे। जहां-जहां चरनोई है, वहां से अतिक्रमण हटाएंगे।

विधायक सखलेचा पौधरोपण कर दिया संदेश
विधायक सखलेचा ने नारायण गौ शाला में पौधारोपण करते हुए कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढ़ियों का अधिकार है ।ये तभी सम्भव है जब हम पर्यावरण को सरक्षण करेंगे नही तो बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है । जिससे मानव जीवन , जीव जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है । हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिये ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके ।

इस अवसर पर विधायक सखलेचा ने उपस्थित किसानों को खेती में ज्यादा से ज्यादा दुगनी आमदनी हो इस पर काफी फोकस किया
उन्होंने तहसीलदार को सख्त निर्देश दिए कि सरकारी ताल तलैया या सरकारी जमीन से उपजाऊ मिट्टी पर किसान का पहला हक है । किसान अपने बंजर खेत को उपजाऊ बनाने के लिये सरकारी तालाब या सरकारी खाली स्थान से काली मिट्टी लेकर जाने को कोई रोक टोक नही करे, अगर कोई दबंग मिट्टी बेचने का धंधा कर रहा हो तो उस पर जरूर कार्यवाही होना चाहिए ।
विधायक सखलेचा ने कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर गौमाता की पूजा अर्चना कर देशी घी से निर्मित घुड़ की लापसी व हरी घास खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
कार्यक्रम में सिंगोली नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर , पशु चिकित्सक पवन रावत व पशुपालन विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ , भाजपा के वरिष्ट नेता एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ , शंकरलाल धाकड़ अध्यक्ष नारायण गौशाला ,भाजपा मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत पालीवाल , मंडल उपाध्यक्ष बाबूलाल धाकड़ , सरपंच शांतिलाल रैगर , भाजपा के युवा नेता विशाल जैन झांतला , पार्षद जीवन कुमार बलाई , कमलेश कुमावत सरपंच अम्बा, शंकरलाल धाकड़ सरपंच बड़ी मंचासीन रहे
वही सैकड़ो दानदाता व भाजपाई उपस्थित थे

ये भी पढ़े – MPPSC में नियमित चिकित्सा अधिकारी के पद पर सिंगोली नगर के डॉक्टर इतेश व्यास एवं डॉक्टर सलोनी शर्मा व्यास CHC Singoli में चयन से क्षैत्र में हर्ष की लहर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment