विधायक श्री सखलेचा एवं कलेक्टर श्री जैन ने गांव कवई में सोलर पार्क का किया निरीक्षण

विधायक श्री सखलेचा एवं कलेक्टर श्री जैन ने गांव कवई में सोलर पार्क का किया निरीक्षण

नीमच

Shares

विधायक श्री सखलेचा एवं कलेक्टर श्री जैन ने गांव कवई में सोलर पार्क का किया निरीक्षण

विधायक एवं कलेक्टर ने सोलर पार्क में किया पौधारोपण

कंट्रोल रूम भवन का फीता खोलकर लोकार्पण किया

नीमच 20 जुलाई 2024 जावद क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को सिंगोली तहसील क्षेत्र के गांव कवई में आर यू एम एस एल टाटा पावर द्वारा 330 मेगावाट क्षमता के स्थापित किए जा रहे सोलर पार्क का टाटा पावर के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर सोलर पार्क निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने इस निरीक्षण दौरान टाटा पावर के अधिकारियों और आर यू एम एस एल के प्रतिनिधियों से चर्चा कर ,सोलर पार्क में शीघ्र विद्युत उत्पादन प्रारंभ करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। विधायक एवं कलेक्टर ने सोलर पार्क परिसर में पौधारोपण किया और मुख्य कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर जायजा लिया। सोलर पार्क के अधिकारियों ने बताया कि इस सोलर पार्क का काम लगभग पूरा हो गया है और शीघ्र ही विद्युत उत्पादन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोलर पार्क परिसर में नवनिर्मित मुख्य कंट्रोल रूम mcr भवन का फीता खोलकर लोकार्पण कर ,इस भवन का अवलोकन किया और , सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन, उत्पादित विद्युत के स्टोरेज, एवं उसके वितरण के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
इस मौके पर टाटा पावर के स्टेशन हेड श्री गौतम करेलिया, श्री राज भक्ति, श्री सिद्धार्थ सिंह, श्री दीपांकर बारगली, श्री विपिन शर्मा श्री संजीव कुमार, अक्षय ऊर्जा कार्यालय के श्री बीएल राठौर, रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर( RUMSL) के प्रतिनिधि श्री निखिल चौहान एवं क्षेत्र के सरपंच गण स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

ALSO READ -  पोषण महा के अंतर्गत गणेशपुरा आंगनवाड़ी केंद्र को भाजपा मंडल सोशल मीडिया प्रभारी ने लिया गोद

ये भी पढ़े –  चीताखेड़ा पंचायत में बैठे गूंगे-बहरे और अंधे जनप्रतिनिधियों को आमजन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं, जनता परेशान हैं-भगत मांगरिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *