विधायक जैन तथा सकल जैन समाज के वीर पुत्रों ने महावीर सागर के वर्तमान स्थिति का किया अवलोकन

विधायक जैन तथा सकल जैन समाज के वीर पुत्रों ने महावीर सागर के वर्तमान स्थिति का किया अवलोकन

मंदसौर

Shares

विधायक जैन तथा सकल जैन समाज के वीर पुत्रों ने महावीर सागर के वर्तमान स्थिति का किया अवलोकन

क्षेत्र का नाम महावीरपुरा सरपंच आदि द्वारा मंजूर, अभी दो हजार गायें प्रतिदिन इस तालाब से पी रही  पानी

महावीर सागर में आज भी भरपूर पानी – विधायक श्री जैन

मंदसौर । तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी के 2600 वें जन्म वर्ष की स्मृति में स्थानीय सकल जैन समाज की जन भागीदारी से निर्मित तीर्थंकर श्री महावीर सागर की वर्तमान स्थिति का अवलोकन तथा निरीक्षण क्षेत्र के विधायक श्री विपिन जैन ने किया। आपके साथ सकल जैन समाज की संस्था वीर पुत्र जयम् के वीरपुत्रों का एक दल भी था जिसमें सकल जैन समाज तथा वीर पुत्र जयम के पदाधिकारीगण थे। विधायक श्री विपिन जैन ने महावीर सागर पर लगभग आधे घंटे तक रह कर उसकी समस्याओं तथा भावी विकास पर मंथन किया। श्री महावीर सागर की स्थिति खिड़की माता मंदिर से मिजार्पुरा की ओर डेढ किलोमीटर दूर  स्थित है।
विधायक श्री विपिन जैन के साथ वीरपुत्रों के दल में सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री दिलीप लोढा, वीरपुत्र संप्रेरक श्री सुरेन्द्र लोढा, संयोजक श्री विजय सुराना, महासचिवगण श्री अक्षय मारू, श्री सिद्धार्थ पामेचा, श्री विकास भंडारी, श्री उमेश जैन कलशघर, श्री अशोक कुमार मारू श्री प्रतापसिंह कोठारी, श्री कुशल नाहर श्री दिलीप अग्रवाल श्री संजय नाहर आदि उपस्थित थे।
स्थल पर सरपंच अघोरिया पंचायत श्री घनश्याम अहिरवाल, जनपद सदस्य श्री विकास दशौरा, उपसरपंच श्री राहुल दशोरा, पटेल श्री गोपाल भाई कालनिया, पटवारी ममता चन्द्रावत आदि भी ने भी क्षेत्र के विकास पर जानकारी दी। निवासी श्री गोपाल दशोरा ने विधायक श्री जैन तथा वीरपुत्रों का अपने निवास पर स्वागत किया।
सरपंच श्री अहिरवाल तथा जनपद सदस्य श्री विकास दशोरा ने कहा कि क्षेत्र का नाम तीर्थकर महावीरपुरा करने से हमें प्रसन्नता होगी। वर्तमान ने इस नाम का उपयोग करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। उपसरपंच श्री राहुल दशोरा तथा पटेल श्री गोपाल भाई ने कहा कि वर्तमान में दो हजार गायें व गौवंश प्रतिदिन इस महावीर सागर में पानी पी रही हैं। भालोट तक के कुएं इससे रिचार्ज होते हैं तथा उस ओर भी सैंकड़ों पशु प्रतिदिन पानी पीते है। यह भी जानकारी दी गई कि महावीर सागर में निवासियों ने ही मछली मारने पर प्रतिबंध लगा रखा है, अतएव किसी प्रकार की हिंसा नहीं होती है। सभी जन प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि श्री महावीर सागर विकसित करने के लिये जो भी कदम उठाये जायेंगे, उनमें पंचायत, नागरिक, निवासी पूरा पूरा सहयोग करेंगे।
इस अवसर संप्रेरक श्री सुरेन्द्र लोढा ने कहा कि मंदसौर की जैन समाज इस श्री महावीर सागर क्षेत्र के विकास के लिये प्रेरित है। विधायकजी तथा यहां की पंचायत ऐसे कदम उठायेंगे जिससे इस क्षेत्र को नई उपलब्धि प्राप्त हो जाये ।
विधायक श्री विपिन जैन ने आश्वस्त किया कि श्री महावीर सागर तक सड़क बनाने का प्रस्ताव योजना समिति में प्रस्तुत व पारित करना यह कठिनाई दूर की जायेगी। इस तालाब में पर्याप्त जल है। पूरी तहसील के ग्रामों में केवल दो तालाब ऐसे हैं जहां पर्याप्त पानी है उन दो में से एक यह महावीर सागर है। पंचायत जो भी सहयोग चाहेगी मैं प्रयत्नशील रहूंगा।
्रवीर पुत्र जयम ् के प्रवक्ता विजयेन्द्र फांफरिया ने बताया कि जो ही महावीर सागर के लिए सड़क निर्माण हो जायेंगा तथा उसे पिकनिक केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेंगा। पूरे क्षेत्र में विकास की नई लहर प्रारंभ हो जायेंगी। उस क्षेत्र के निवासी इसके लिए सहयोग करने के इच्छुक और उत्सुक है।
विधायक श्री जैन तथा वीरपुत्रों का दल श्री महावीर सागर तक सड़क नहीं होने के कारण अपने वाहन सड़क मार्ग पर छोड़ कर लगभग एक किलोमीटर पैदल चलकर महावीर सागर पहुंचे।
इस अवसर पर श्री संजय कोलानिया, श्री भागीरथ श्री सुनील कुमार, श्री गफूर भाई आदि नागरिक भी उपस्थित थे।

ALSO READ -  पोषण माह के तहत सही पोषण, स्वच्छता ही सेवा पर जागरूकता कार्यक्रम

ये भी पढ़े – आज ग्यारस के दिन सजेगा साँवरिया सेठ का भव्य दरबार, भक्ति भाव से गूंजेगा नगर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *