मेवाड़ा प्रजापत समाज ने मनाया श्री यादें कुलदेवी सियादेवी का जन्मोत्सव, निकाली भव्य शोभायात्रा
चीताखेड़ा – समस्त मेवाड़ा प्रजापत समाज ने शुक्रवार को पुरे देश में प्रजापत समाज की श्री यादें कुलदेवी सियादेवी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास पूर्वक ठाठबाट से मनाया गया। इसी अभियान के तहत चीताखेड़ा में भी मेवाड़ा प्रजापत समाज के तत्वावधान में समाजनों ने समाज की श्री यादें कुलदेवी सियादेवी का जन्मोत्सव डीजे साउण्ड व ढोल ढमाकों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री यादें माता सिया देवी की तस्वीर ट्रैक्टर ट्राली में विराजमान कर नगर भ्रमण पर करवाया गया।
इस अवसर पर डीजे साउण्ड व बैण्ड बाजों एवं ढोल धमाकों के साथ शुक्रवार को प्रातः 10 बजे भव्य शोभायात्रा समाज के इष्ट देव भेरु बावजी के मंदिर से प्रारंभ हुई जो गांव के विभिन्न मार्ग चैनपुरा चौराहा, बस स्टैंड, बड़ी होली चौक, सीतलामाता मंदिर, चारभुजानाथ मंदिर, माणक चौक,नीम चौक,सदर बाजार से परिभ्रमण करती हुई पुनः इष्ट देवता भेरु बावजी के मंदिर पहुंची। भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज जन महिला, पुरुष और युवा सभी हर उम्र के डीजे साउण्ड पर माता रानी के मधुर भजनों की सुमधुर धुनों पर एवं बैण्ड बाजों एवं ढोल ढमाकों पर धार्मिक गीतों की धुनों पर नाचते झूमते हुए चल रहे थे वहीं ग्रामीणों द्वारा जगह- जगह फूलों की बरसात कर शोभायात्रा का स्वागत कर श्री यादें कुलदेवी सिया देवी को माल्यार्पण, अगरबत्ती चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। भव्य शोभायात्रा के समापन के पश्चात सिया देवी की विशेष आरती कर सामूहिक महाप्रसाद के रूप में सहभोज किया गया।
ये भी पढ़े –राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा ने किया जावद प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित!