आउटसोर्स श्रमिकों के वेतन को लेकर विधायक को सोपा ज्ञापन !

आउटसोर्स श्रमिकों के वेतन को लेकर विधायक को सोपा ज्ञापन !

नीमच

Shares

आउटसोर्स श्रमिकों के वेतन को लेकर विधायक को सोपा ज्ञापन !

भारतीय मजदूर संघ एवं बिजली कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में बिजली आउटसोर्स श्रमिकों के वेतन का समय पर भुगतान को लेकर विधायक श्री परिहार को सौपा ज्ञापन !

नीमच वृत्तांतर्गत बिजली आउटसोर्स कर्मचारियां द्वारा भारतीय मजदूर संघ, जिला नीमच एवं बिजली कर्मचारी महासंघ शाखा नीमच के नेतृत्व मे विधायक श्री दिलीपसिंह जी परिहार को ज्ञापन प्रेषित कर वेतन सम्बन्धित परेशानियों के संबंध मे अवगत कराया गया है। इस संबंध मे महासंघ के पदाघिकारियों द्वारा बताया गया कि मेसर्स आल सर्विसेस ग्लोबल प्रा.लि. मुम्बई द्वारा आउटसोर्स कर्मियों को समय पर वेतन ना देने सम्बन्धि जानकारी ज्ञापन के माध्यम से देकर बताया गया है कि आउटसोर्स एजेन्सी द्वारा पिछले कई महिनो से समय पर सेलरी ओर बोनस नियत दिनांक को नही दिया जा रहा है।
इस संबंध मे विधायक श्री परिहार द्वारा दूरभाष पर मुख्य अभियंता (उ.क्षे.) उज्जैन से चर्चा कर सम्बन्धित आउटसोर्स ऐजेन्सी को वेतन व बोनस देने एवं आउटसोर्स एजेन्सी को ब्लेक लिस्टेड व टेन्डर निरस्त करने के निर्देश दिये है।
उक्त अवसर पर पेंशन महासंघ के संरक्षक राजेन्द्र कुमार जैन, पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी के क्षेत्रिय सचिव राजमल व्यास, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष नितीन साहू, संघ के पूर्व अध्यक्ष मनीष नागदा, कोषाध्यक्ष राजेश पोरवाल, जगदीश बागड़ी, साथ ही आउटसोर्स कर्मी अर्जुन बेरवा,अनुपसिंह, रामाषिश, दीपक शर्मा, गोपाल, कमलेश गेहलोद, सौरभसिंह चैहान, राहूल रील, इरफान खाॅन, जाबीर हुसैन, हेमन्त नागौरी, पंकज, ओम, गोपाल गवरिया, सुरजसिंह आदि उपस्थित थें।

ये भी पढ़े – कलेक्‍टर ने खेत में जाकर किया जैविक खेती का अवलोकन

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *