नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र में हुई घटना को लेकर आज रामपुरा नगर में सर्व समाज द्वारा रैली निकालकर ज्ञापन सोपा

Shares

नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र में हुई घटना को लेकर आज रामपुरा नगर में सर्व समाज द्वारा रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन स्थानीय तहसीलदार श्री राजेश जी सोनी को को सोपा गया घटना की निंदा करते हुए अपराधियों को कड़ा से कड़ा दंड मिले और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनर्वती ना हो सभी धर्म के साधु संतों मौलवियों की सुरक्षा प्रशासन प्रदान करें इस रैली में सभी धर्म जाति के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए जो वर्तमान दौर में एक एकता का संदेश भी देता है की कोई भी समाज कोई भी धर्म नहीं चाहता है की अपराध हो इस अवसर पर नगर परिषद प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र जागीरदार जैन श्री संघ अध्यक्ष धन्य कुमार धाकड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राधे श्याम जी सारु प्रदीप करनावट तरुण कीमती देवेंद्र गांग पूर्व सदर जाहिद पठान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आबिद अली सैयद बोहरा समाज के मुस्तफा भाई बोहरा अलीअसगर बारूद वाला व्यापारी संघ अध्यक्ष कैलाश चांदना ललित मेहता सुरेंद्र घोटा अजय दानगढ़ इस्लाम जमात के सदर मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर विधायक प्रतिनिधि दीपक मरचया भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमन यति बजरंग दल के विनोद माली पत्रकार साथी कहीं समाज प्रमुख जन एवं नगर के वरिष्ठनागरिकों ने इस आक्रोश रैली में भाग लिया ज्ञापन का वाचन श्री राधे श्याम जी सारु एडवोकेट के द्वारा किया गया आभार भाजपा नेता और नगर परिषद प्रतिनिधि जितेन्द्र जागीदार ने व्यक्त किया

ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जावद में 785 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment