प्रतापगढ़ राजस्व मंत्री हेमंत मीणा को वाल्मीकि समाज द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत किया गया
प्रतापगढ़ वाल्मीकि समाज द्वारा मांग की गई कि आगामी होने वाली सफाई कर्मचारी भर्ती में परंपरागत रूप से सफाई कार्य करने वाले वाल्मीकि समाज के बेरोजगार व्यक्तियों को प्राथमिकता मिले जिस पर माननीय मंत्री महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि आगामी होने वाली भर्ती में वाल्मीकि समाज को सत प्रतिशत प्राथमिकता मिले इस हेतु सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जाएंगे और माननीय मंत्री महोदय द्वारा सरकार को वाल्मीकि समाज की वाजिब मांग से अवगत कराया जाएगा ज्ञापन प्रस्तुत करने में समाज के हसमुख चनाल, दीपक कजानी, विकास चनाल, राजू सरसवाल, शेखर कजानी,कालू गोसर,प्रमोद चनाल, मोनू खरे, शेखर चनाल, जीतू पंवार ,जीतू सांखला, लखन टोपियां, शंकर टोपे, अभिषेक डागर, विक्रम गोयर, योगेश दावरे,विकास चनाल, विजय चनाल, अनिल भाटी, विक्रम बारवाशिया, दिनेश घावरी,महेंद्र डगले आदी कई लोग मोजूद थे।उक्त जानकारी अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण दावरे ने दी।
प्रतापगढ़ जिला ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – 75 वां जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजित