प्रतापगढ़ भारत आदिवासी पार्टी के बैनर तले दिया ज्ञापन किसानों को यूरिया खाद्य की आ रही समस्या
सुहागपुरा ब्लाक में युरिया खाद की समस्या के सामाधान में किसानों पर हो रहें अत्याचार को रोकने व खाद के कटे की किमत 266 की जगह 400, 500,600रु तक की रेट में सहकारी समिति व लाइसेंस दारी दुकानों से सप्लाई कर अधिक मुल्य पर खाद बिक्री हो रहा है सभी किसानों में असंतोष हे यदि सुहागपुरा ब्लाक में किसानों को खाद को दो तीन दिन में उपलब्ध करावें नही तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेंगी ज्ञापन में उपस्थित भारत आदिवासी पार्टी के जिला प्रवक्ता जीतमल निनामा जिला कार्यकारिणी सदस्य अजमल डिंडोर किसान मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष मलीराम भारत आदिवासी ब्लाक अध्यक्ष अशोक महिडा दुर्गेश हरमोर मंडल अध्यक्ष गोपाल जी वीरपुर रुपलाल पुटवा बापुलाल मायगा सरपंच शांतिलाल मीणा बाबुलालजी डोजडा, नंदलाल व अन्य नागरिक गण की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया हे
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
