अम्बेडकर जयंती पर वाहन रैली निकालते हुए, नाका न 1 पर बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने हेतु तहसीलदार को दिया ज्ञापन
बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती जयस, भीम आर्मी, अम्बेडकर कांशीराम विचार मंच, आजाद ग्रुप द्वारा धूम धाम से मनाई गई। भीम आर्मी पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर सिमोलिया द्वारा सिविल अस्पताल जावरा में फल व बिस्किट का वितरण किया गया।
सभी साथियों द्वारा कोर्ट परिसर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए रैली के रूप में पिपलौदा पहुंचे। पिपलौदा में नाका न 1 से रैली प्रारंभ की गई जो नगर भ्रमण करते हुए पुनः नाका न 1 पर पहुंची।
रैली के समापन पर तहसीलदार एवं नगर परिषद अध्यक्ष को नाका नंबर 1 पर बाबा साहेब की प्रतिमा लगाए जाने व चौराहे का नाम बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर चौराहा किए जाने हेतु ज्ञापन दिया गया ज्ञापन का वाचन एडवोकेट कविता राठौर ने किया। रैली के माध्यम से सभी साथियों द्वारा उपस्थित दर्ज करवाकर तहसीलदार व नगर परिषद अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि बाबा साहेब विश्व के सर्वमान्य नेता हैं उनकी प्रतिमा नाका न 1 पर लगाई जावे उक्त स्थान के आसपास शासकीय कार्यालय शिक्षण संस्थाएं होकर नगर का मुख्य चौराहा है, वहां पर आदर्श पुरुष जिससे कि आमजन को प्रेरणा मिले ऐसे महापुरुष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति का अनावरण किया जावे, जिससे कि सामाजिक समरसता को बल प्राप्त हो सके तथा शासकीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी ऐसे आदर्श पुरुष के व्यक्तित्व अनुसार अपना कार्य का संपादन कर सके शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवन शैली से परिचित हो अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें। किसी भी तरह से बच्चों का शोषण ना हो, ना ही उपेक्षा हो वह भारतीय संविधान से परिचित हो। नाका नंबर एक चौराहे का नाम भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौराहे के नाम से किया जावे और उक्त स्थान पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की खड़ी प्रतिमा का अनावरण किया जावे। यदि मध्य प्रदेश शासन हमारी मांग पर उचित कार्रवाई नहीं करती है तो हम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा दिखाए गए रास्ते अनुसार अपना विरोध दर्ज कराएंगे। आयोजन के माध्यम से बाबा साहेब के विचारों एवं संविधान निर्माण कर भारत में लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना में उनके योगदान को याद किया।
भीम आर्मी,जय आदिवासी युवा शक्ति, आंबेडकर कांशीराम विचार मंच,आजाद ग्रुप के साथी
गगन मीणा, धर्मेंद्र राव, विनोद गणावा, किशोर सिमोलिया, सुनील राठौड़, प्रेम गुजराती, राम राठौड़, आशीष गुजराती, दीपक परमार, अनिल गोसर, सावन कंडारे, विकास गुजराती,अजय ऊँटवाल, राहुल ,निहाल गोसर, कमलेश परमार, देवीलाल सूर्यवंशी, राहुल वृत्तीया, बंटी गुजराती राहुल ,पंकज ,शुभम् ,सुनील, ईश्वर, अंकित ,जीवन , रामलाल निनामा ,धर्मेंद्र खेर,जीतू निनामा,नागेश्वरआदि बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा साथी की उपस्थित रही।
ये भी पढ़े – अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ कि एक महत्वपूर्ण बैठक बुद्धेश्वर महादेव मंदिर पर हुई संपन्न !