मेगा पीटीएम बैठक का आयोजन

Shares

मेगा पीटीएम बैठक का आयोजन

मोटी खेड़ी : राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत मोटी खेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मेगा पीटीएम का आयोजन कर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय संस्था प्रधान मोहम्मद युनूस शेख ने की बैठक में छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति व अभिरूचियों से अवगत कराया गया तथा ग्रीष्मावकाश में विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु पुस्तकालय से ज्ञानवर्धक कहानी कविता,लेख एवं ज्ञान-विज्ञान की पुस्तकें आवंटित की गई एवं ग्रीष्मावकाश हेतु कक्षा स्तर के अनुसार गृहकार्य भी दिया गया।
बैठक को व्याख्याता रामचन्द्र मीणा आसुराम निनामा कंवर लाल मीणा आदि ने संबोधित किया। बैठक में ग्रीष्मावकाश में विद्यालय रख-रखाव पौधों की सिंचाई समाज सेवा शिविर आदि कार्य हेतु जिम्मेदारी निर्धारित की गई। बैठक में पुष्पा मीणा शान्तीलाल मीणा,कल चन्द मदनलाल रैदास अखिलेश मीणा रामलाल मीणा नारूलाल मीणा मोहनलाल मीणा श्याम लाल मीणा सतीश कुमार आमेटा टीना जैन स्थानीय वार्ड पंच अभिभावक जनप्रतिनिधि व एस एम सी एसडीएमसी सदस्यों सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – गौतमेश्वर मेले में खेल प्रतियोगिताओ के उद्घाटन की घोषणा करते हुये उपखण्ड अधिकारी जगदीश चन्द्र बामनिया ने कहा सच्ची क्रीडा भावना ही एकता के भाव जगाती हैं

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment