खण्डवा – जिला अस्पताल के वार्ड इंचार्ज, ऑपरेटर एवं अकाउंटेंट की बैठक सम्पन्न, श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा में आज सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह द्वारा सभी वार्ड इंचार्ज, ऑपरेटर एवं अकाउंटेंट की बैठक लेकर जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता योजना के हितग्राहियों का अनमोल अपडेशन एवं उन्हें समय सीमा में भुगतान करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों को समय सीमा में संतुष्टि पूर्वक बंद करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा उनके द्वारा प्रसूति वार्ड में छाया टैबलेट एवं अंतरा इंजेक्शन, हाई रिस्क प्रेगनेंसी, इक्लैंपशिया प्री इक्लैंपशिया, मैटरनल डेथ व अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर डॉ. विशाल श्रीवास्तव, डॉ. शक्ति सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
ये भी पढ़े – जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं