जिला चिकित्सालय में कई जांच नहीं हो रही थी सीएमएचओ ने किया निरीक्षण खुली पोल 143 जांचों में कई जांच नहीं हो रहीं थी मौके पर कई जांचे शुरू करवाई।

Shares

जिला चिकित्सालय में कई जांच नहीं हो रही थी सीएमएचओ ने किया निरीक्षण खुली पोल 143 जांचों में कई जांच नहीं हो रहीं थी मौके पर कई जांचे शुरू करवाई।

प्रतापगढ़। जिला चिकित्सालय में निःशुल्क जांच योजना के तहत कई जांच नहीं हो रही थी। इसका खुलासा शुक्रवार को तब हुआ जब सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा ने शिकायत की जांच में अचानक जिला चिकित्सालय पहुंच गए। उन्होंने मौके पर रोगियों के जांच संबंधी पर्चियो का ऑडिट किया तो पाया की कई तरह की जांचों के लिए रोगियों को बाहर की ओर रुख करना पड़ रहा है। मसलन शुगर और कोलेस्ट्रोल जैसी सामान्य जांच के लिए भी रोगियों को इधर उधर भटकना पड़ रहा था। डॉ जीवराज मीणा में बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क जांच योजना के तहत जिला चिकित्सालय में करीबन 143 तरह की जांचों की सुविधा के लिए संसाधन उपलब्ध करवाए हैं किंतु लापरवाही उपकरण एवं रियाजेंट उपलब्ध नहीं होने से कई तरह की जांच नहीं हो पा रहीथी उन्होंने इसको गंभीरता से लेते हुए जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजिस्ट को इस संबंध में जरूरी कदम उठाने और जरूरी रीजेंट एवं उपकरणों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिया इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल के सेंट्रल लैबोरेट्री में उपकरणों के बारे में जानकारी ली । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय में पूर्व में 56 तरह की जांच की सुविधा दे रखी थी जिसको अब वर्तमान में आईपीएचएल लैब के स्थापित हो जाने पर 14 3 प्रकार की जांच करने के निर्देश है इसको लेकर सरकार द्वारा आवश्यक बजट का प्रावधान भी किया गया है। किंतु उचित देखरेख और मॉनिटरिंग नहीं करने के अभाव में कई तरह की जांच नहीं हो रही थी जिसको उन्होंने मौके पर सुधारने और सभी जरूरी जांच अस्पताल की लेबोरेटरी में ही करने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान बंद मिला ब्लड कल्चर मशीन सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ब्लड कल्चर नहीं किया जा रहा था। इस पर उन्होंने पैथोलॉजिस्ट डॉ दिलीप खटीक से इस संबंध में जानकारी ली तो पाया कि रियाजंट नहीं उपलब्ध था इसकी वजह से जांच नहीं हो पा रही थी। जबकि सरकार द्वारा इसको लेकर आवश्यक बजट मुहैय्या करा रखा है इस पर उन्होंने लैब इंचार्ज को फटकार लगाते हुए फौरन आवश्यक इंतज़ाम करके ब्लड कल्चर की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अस्पताल में बायोकेमेस्ट्री शुगर हार्मोनल इन्फर्टिलिटी से जुड़ी कई जांच नहीं हो रही थी। जिसको शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए अब इन जांचों की मिलेगी सुविधा थायराईड – टी3 टी4, टीएसएच इन्फेसीयस डिजीज फर्टीलिटी – टोटल बीटा एचसीजी एलएच प्रोलेक्टीन, ई2, ई3, एसएचबीजी ट्युमर मार्कर – सीए125, सीए153, सीए199, एफपीएसए, सीए50
हड्डी जांच – केल्सीटोनिन ओस्टीयोकेल्षीन 25ओएच विटामीन डी कार्डियेक – सीकेएमबि ट्रोफोनिन डायबिटिज – इन्सुलिन सीपेपटाईड हाइपरटेंशन- एग्नीयोटेन्षन 1 एग्नीयोटसन 2, एल्डोस्टेरोन ग्रोथ होरमोन टार्च – टोक्सो आईजीजी टोक्सो आईजीएम एनेमिया – फेरेटीन विटामीन बी 12

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती संजीवनी सेवा संस्थान व राष्ट्रीय मानवाधिकार महासंघ द्वारा मनाईं

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment