भगवान बिरसामुण्‍डा स्‍वरोजगार योजना से मिली मनोज को मदद

Shares

सफलता की कहानी

भगवान बिरसामुण्‍डा स्‍वरोजगार योजना से मिली मनोज को मदद

टैक्‍सी वाहन संचालित कर आत्‍मनिर्भर हुआ मनोज

नीमच – म.प्र.शासन व्‍दारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को स्‍वरोजगार
उपलब्‍ध कराने के लिए संचालित भगवान बिरसामुण्‍डा स्‍वरोजगार योजना नीमच जिले
के योजना क्रमांक 36 नीमच निवासी मनोज पिता सूरजलाल को स्‍वरोजगार उपलब्‍ध
करवाकर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बनाने में काफी मददगार सिद्ध हुई है।   
     योजना क्रमांक 36 नीमच निवासी अनुसूचित जनजाति के  मनोज भील को समाचार पत्रों
के माध्‍यम से उक्‍त स्‍वरोजगार योजना के बारे में बता चला, तो उसने जनजातीय कार्य
विभाग के जिला कार्यालय नीमच से संपर्क कर, इस योजना के तहत आवेदन किया। मनोज
को भारतीय स्‍टैंट बैक भोलियावास शाखा से 28 फरवरी 2025 को बोलेरो वाहन खरीदने
करने के लिए 8.80 लाख रूपये का ऋण मिला। इससे मनोज ने वाहन खरीदा। वह अपने
बोलेरो वाहन को टैक्‍सी के रूप में चलाकर प्रतिमाह लगभग 30 हजार रूपये की आमदनी
प्राप्‍त कर रहा हैं। मनोज, भगवान बिरसामुण्‍डा स्‍वरोजगार योजना से मिले लाभ के लिए
प्रदेश सरकार व मुख्‍यमंत्री श्री डा.मोहन यादव को धन्‍यवाद दे रहा है।

ये भी पढ़े –विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर मद्यपान एवं नशे के दुष्परिणामों के बारे में जनजागरूकता कार्यक्रम एवं वाहन रैली आयोजित

Shares
ALSO READ -  अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस मनाया गया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment