ग्राम नेवड़ में कड़कड़ाती बिजली से आम का पेड़ क्षतिग्रस्त।

Shares

ग्राम नेवड़ में कड़कड़ाती बिजली से आम का पेड़ क्षतिग्रस्त।

कोई जनहानि नहीं ,बदला मौसम किसान चिंतित।

सरवानियां महाराज। सर्दी के रुखसत होने के बदलते मौसम के बीच और गर्मी की शुरुआत के श्री गणेश में अचानक मौसम की करवट कृषकों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। जब मौसम बदलता है तो हवा का रुख़ पहले बदलता है और जब हवाऐं बदलती है तो फिर आसमान में भी हलचल होती है और इस बदलाव का परिवर्तन जमीन पर भी नज़र आता है। आज सुबह अचानक बुंदाबांदी के बीच ग्राम नेवड़ में प्रभूलाल खाती के खेत पर गीरी जिससे कोई जनहानि तों नहीं हुई लेकिन आम का पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली इतनी खतरनाक थी कि आम का पेड़ आधे से ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया।

ये भी पढ़े – 2 मार्च को मंदसौर मे श्रमजीवी पत्रकारो का लगेगा जमावड़ा

Shares
ALSO READ -  स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण 2024 के तहत पालिथिन प्रतिबंध की कार्यवाही की गयी।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment