मंदसौर की बास्केटबॉल टीम ने बढ़ाया  प्रदेश स्तर पर मान, शिशुवन के छात्र रुद्र प्रताप का राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन

Shares

मंदसौर की बास्केटबॉल टीम ने बढ़ाया  प्रदेश स्तर पर मान, शिशुवन के छात्र रुद्र प्रताप का राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन

मंदसौर। जिले की बास्केटबॉल टीम ने प्रदेश स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का मान बढ़ाया हे। उलेखनीय बात यह हे की मंदसौर की टीम मे द शिशुवन वर्ल्ड स्कूल के पांच छात्र सम्मिलित थे।

मंदसौर की बास्केटबॉल टीम ने 50वीं उप-जूनियर राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्णिम इतिहास रचते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। यह उपलब्धि खिलाड़ियों की कठोर साधना, दृढ़ निश्चय और अटूट टीम भावना का उज्ज्वल प्रमाण है।

बालक वर्ग के विजेता टीम मे द शिशुवन वर्ल्ड स्कूल के छात्र

रुद्र प्रताप सिंह भदौरिया (कक्षा 9)

लविश सांगतानी (कक्षा 9)

नीरज पंथी (कक्षा 10)

वीर कियावत (कक्षा 7)

मयंक जोशी (कक्षा 10)

टीम ने सेमीफ़ाइनल में घरेलू टीम इंदौर एनबीए को हराया। वहीं रोमांचक फाइनल मुकाबले में, 17 अंकों से पिछड़ने के बावजूद खिलाड़ियों ने अदम्य साहस और लाजवाब खेल-प्रदर्शन दिखाते हुए तीसरी तिमाही में जोरदार वापसी की और एक अंक से शानदार जीत दर्ज की। अब शिशुवन स्कूल के छात्र रुद्र प्रताप भदौरिया का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ हे अब मध्य प्रदेश की टीम मे मंदसौर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विद्यालय से ही बालिका वर्ग से  राज्य स्तरीय सहभागिता में 

साक्षी मेवाड़ा (कक्षा 9) और 

कृषिका सोमनानी (कक्षा 7) उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यालय परिवार, शिक्षकों और अभिभावकों ने इस ऐतिहासिक सफलता पर गर्व व्यक्त किया और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दीं। यह जीत न केवल मंदसौर जिले के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का दीपस्तंभ भी है।

ALSO READ -  लायंस मंडसौर स्टार क्लब को 4th कैबिनेट मीटिंग में 6 प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया

 द शिशुवन वर्ल्ड स्कूल, मंदसौर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment