पहलवानी के लिये पहचाना जाएगा मंदसौर,
कुश्ती संघ और व्यायाम शालाओं ने सामूहिक रूप से लिया निर्णय,
12 व्यायाम शालाओं द्वारा प्रति दो माह में किया जाएगा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन,
वर्ष में एक बार मंदसौर-नीमच जिला या मालवा-मेवाड़ केसरी कुश्ती स्पर्धा भी होगी,
मंदसौर। मंदसौर में अब पूरे साल कुश्ती प्रतियोगिता होगी। इससे कुश्ती खेल को भी बढ़ावा मिलेगा और मंदसौर के पहलवान कुश्ती खेल में आगे भी बढ़ पाएंगे। कुश्ती संघ और मंदसौर नगर की 12 व्यायाम शालाओं ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है।
जिला कुश्ती संघ एवं व्यायाम शालाओं के संचालक व पहलवानों की रविवार को आयोजित हुई बैठक में निर्णय लिया गया है की नगर में प्रति दो माह में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिन 12 व्यायाम शालाओं द्वारा यह निर्णय लिया गया है, उनमें दो-दो व्यायाम शाला मिलकर एक प्रतियोगिता आयोजित करेगी। क्रम से सभी को कुश्ती प्रतियोगिता करवाने का अवसर मिलेगा। इस तरह एक साल में छह प्रतियोगिताएं आयोजित हो जाएगी। वहीं वर्ष में एक बड़ी प्रतियोगिता जैसे मंदसौर-नीमच-प्रतापगढ़ केसरी या मालवा-मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियाेगिता का आयोजन कुश्ती संघ द्वारा किया जाएगा। बैठक में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, भाजपा नेता अनिल कियावत, वरिष्ठ पत्रकार नेमीचंद राठौर, सुधीर शर्मा, समाजसेवी मनोज सांखला, कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप ग्वाला, सचिव मुंशी खां सिंघल भी मंंचासीन थे।
इस अवसर पर बंशीलाल गुर्जर ने कहा की जिला कुश्ती संघ व नगर की व्यायाम शालाओं द्वारा बहुत ही सराहनीय निर्णय लिया है। साल में 6 कुश्ती प्रतियोगिताएं व्यायाम शालाओं द्वारा की जाएगी और एक बड़ी प्रतियोगिता आयोजित होगी। इससे जिले में कुश्ती खेल के प्रति पहलवानों में जूनून ओर बढ़ेगा, बार-बार प्रतियोगिता आयोजित होने से पहलवान अपने खेल कौशल को भी तेजी से सुधार पाएंगे, कमियों को दूर कर लेंगे। कुश्ती प्रतियोगिताओं के आयोजनों की निरंतरता बनी रहने से मंदसौर पहलवानी के क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित करेगा। जिला एवं संभाग या मालवा-मेवाड़ केसरी जैसी प्रतियोगिताओं में हम सदैव कुश्ती संघ और व्यायाम शालाओं के साथ खड़े रहेंगे। भाजपा नेता अनिल कियावत ने कहा की जिला कुश्ती संघ और 12 व्यायाम शालाओं द्वारा हर दो माह में कुश्ती आयोजन का यह निर्णय कुश्ती खेल के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा। लगातार कुश्ती प्रतियोगिताएं होगी तो मंदसौर व आसपास क्षेत्र एवं जिले के पहलवान तेजी से आगे बढ़ेंगे, आने वाले समय में मंदसौर का कुश्ती खेल बहुत ऊंचाई पर हमे नजर आएगा। वहीं जो व्यायाम शाला बंद हो गई है या पहलवानी करने के लिये युवा वहां नहीं पहुंचते है वहां भी पहलवान तैयार होने लगेंगे। बैठक में स्वागत भाषण जिला कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप ग्वाला ने दिया। संचालन जिला कुश्ती संघ के संयोजक विनय दुबेला ने किया आभार जिला सचिव मुंशी खां सिंघल ने माना।
इन व्यायाम शालाओं द्वारा आयोजित होगी कुश्ती प्रतियोगिता
नगर की 12 व्यायाम शालाआें द्वारा साल में 6 कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करने की जिम्मेदारी ली है। इनमें दो व्यायाम शालाएं मिलकर एक कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करवाएगी। इन व्यायाम शालाओं मेंं नृसिंह घाट रेसलिंग सेंटर, हीरा की बगीची, महादेव घाट अखाड़ा, शनिदेव व्यायाम शाला, दुदन सय्यद अखाड़ा, हुसैनी अखाड़ा, चांदशाह वली अखाड़ा, अमानी अखाड़ा, गोंदी घाट व्यायाम शाला, हरदेव लाला व्यायाम शाला एवं वाल्मीकि व्यायाम शाला शामिल है। इसके अलावा जिला कुश्ती संघ द्वारा साल में एक बार जिला केसरी या मालवा-मेवाड़ कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़े – वात्सल्य प्रीमियर लीग में जलवे बिखेर रहे क्रिकेट स्टार्स