मंदसौर मास्टर प्लान जांगिड़ ब्राह्मण सुथार पंचायत द्वारा मास्टर प्लान में विसंगति दूर करने की मांग

Shares

मंदसौर मास्टर प्लान जांगिड़ ब्राह्मण सुथार पंचायत द्वारा मास्टर प्लान में विसंगति दूर करने की मांग, जनप्रतिनिधियों को दिया ज्ञापन।

मंदसौर 8 नवंबर 2025 श्री जांगिड़ ब्राह्मण सुथार पंचायत चंद्रपुरा ट्रस्ट द्वारा हाल मैं नगर ग्राम निवेश विभाग द्वारा राजपत्र में प्रकाशित मंदसौर मास्टर प्लान की विसंगति दूर करने की मांग जनप्रतिनिधियों से से करते हुए समाज ने सहयोग की अपील की है। श्री जांगीड़ ब्राह्मण सुथार पंचायत के पदाधिकारी ने उपमुख्यमंत्री  जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता ,सांसद राज्यसभा बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर विधायक विपिन जैन , मंदसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को ज्ञापन सौंपते हुए मास्टर प्लान में समाज की चंद्रपुर स्थित  भूमि को मेला प्रयोजन एवं अन्य अर्ध शासकीय  कार्यों के लिए आरक्षित किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि समाज के आधिपत्य की भूमि को समाज की सहमति के बिना राजपत्रित में नगर एवं ग्राम निवेश विभाग द्वारा मनमाने ढंग से मंदसौर मास्टर प्लान में समायोजित किया गया जबकि इस भूमि पर समाज द्वारा छात्रावास एवं धर्मशाला व अन्य प्रयोजन हेतु पूर्व में प्रयासरत हैं लोक न्यायाधीश  प्रशासक अधिकारी  विधिवत अनुमति लेकर यह भूमि के विकास हेतु प्रयासरत है। इस ज्ञापन को सभी जनप्रतिनिधियों ने स्वीकार करते हुए शीघ्र ही सुधार  का आश्वासन समाज को दिया ज्ञापन श्री जागीर ब्राह्मण सुथार पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक झलोया, उपाध्यक्ष मांगीलाल झटावा, अनिल तिवारी ,जगदीश झलो या, सचिव चंद्रशेखर तिवारी, कोषाध्यक्ष अर्जुन झलोया कोषाध्यक्ष रणछोड़  हसंवार सह सचिव बंसीलाल झलोया लोकन्यास के ट्रस्टी दीपक गाजवा पार्षद ,राजेश धारणिया, राधेश्याम झटावा श्रीमती शीतल झलोया लोकेश झटावा अंकित झलोया,विभव हंसवार, राधेश्याम शर्मा, डॉक्टर श्याम तिवारी, शिवदयाल शर्मा ,चंद्र प्रकाश शर्मा ,”छोटू भाई” पंकज गाजवा ,मनीष शर्मा ,कुणाल  कश्यप ,शरद तिवारी ,जितेंद्र शर्मा ,अभिनव झलोया ,राजेश शर्मा ,दिनेश शर्मा ,राजेश शर्मा, आदि समाजजन  उपस्थित थे।

ALSO READ -  मंदिर जाए तो बच्चों को साथ ले जाए और चंदन तिलक, चरणामृत, प्रार्थनाएं, आरती भी करवाना चाहिए जिससे बच्चों मे अच्छे संस्कार की नींव पड़े- पं. श्री शांस्त्री

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment