मनासा ग्राम काना की बारद में दर्दनाक हादसा

Shares

मनासा ग्राम काना की बारद में दर्दनाक हादसा

नदी में डूबने से 15 वर्षीय बालक की मौत

मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मालाहैड़ा के काना की बारद निवासी लव पिता इंदर सिंह बंजारा, उम्र लगभग 15 वर्ष का नदी में डूबने से निधन हो गया।

मिली जानकारी अनुसार कक्षा 6 टी में पढ़ने वाला छात्र लव कल शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे स्कूल से घर आने के बाद स्कूल का बैग घर पर रखकर गांव पास सोच के लिए नदी की ओर गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। काफी देर तक बालक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की जिसकी देर शाम नदी किनारे चप्पल मिली, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बलाई डालकर तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने नदी के पानी में शव तैरता हुआ देखा और तत्काल इसकी सूचना परिजनों एवं पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल भिजवाया। ग्राम में इस दर्दनाक घटना से शोक की लहर व्याप्त है।

Shares
ALSO READ -  प्रधानमंत्री आवास का कार्य हर हाल में शीघ्र पूरा हो : श्रीमती चौपड़ा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment