मल्हारगढ़ प्रशासन ने 78 लाख की भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाया
मंदसौर – मल्हारगढ़ तहसीलदार ब्रजेश मालवीय द्वारा बताया गया कि, नापाखेडा चौपाटी पर बने ब्लाइंड स्पॉट हटाने और ग्रामवासियों के लिए शौचालय और यात्री प्रतिक्षालय बनाने हेतु मल्हारगढ़ एसडीएम रविन्द्र परमार के निर्देश से मल्हारगढ़ तहसीलदार ब्रजेश मालवीय, नायब तहसीलदार राहुल डावर और नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी द्वारा नापाखेड़ा चौपाटी की 13 आरी भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई। जिसका शासकीय मूल्य लगभग 78 लाख रुपए है।सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान पुलिस, राजस्व और ग्राम पंचायत अमला उपस्थित रहा।
ये भी पढ़े – ग्राम पंचायत मुहम्मदपुरा/मैनपुरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
WhatsApp Group
Join Now