जिला चिकित्सालय परिसर में मलेरिया प्रदर्शनी एवं कैंप का हुआ आयोजन

जिला चिकित्सालय परिसर में मलेरिया प्रदर्शनी एवं कैंप का हुआ आयोजन

मंदसौर

Shares

जिला चिकित्सालय परिसर में मलेरिया प्रदर्शनी एवं कैंप का हुआ आयोजन

मलेरिया निरोधक माह अंतर्गत आयोजित हुई गतिविधियां

मंदसौर – जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा बताया गया की जून माह मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिला स्तर व ग्राम स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय परिसर में मलेरिया प्रदर्शनी एवं कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जांच उपचार लार्वा डेमोंसट्रेशन पंपलेट वितरण के साथ-साथ लोगों को मलेरिया से बचने के उपाय की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान एवं सिविल सर्जन डॉक्टर बी एल रावत द्वारा फीता काटकर की गई।

बारिश आने के पूर्व मलेरिया निरोधक महीना मनाया जाता है, इसका मुख्य उद्देश्य आमजन को मलेरिया के प्रति जागरूक करना है। वर्ष 2030 तक भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है, मलेरिया माह के अंतर्गत जिला स्तर व ग्राम स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी एवं कर्मचारियों को स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर जाकर फीवर सर्वे एवं खून की जांच की जावेगी एवं वाहक जनित रोगों की रोकथाम व बचाव के बारे में जानकारी दी जावेगी, जिसका प्रारंभ प्रदर्शनी के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर सौरभ मंडवारिया पैथोलॉजिस्ट जिला चिकित्सालय के साथ मलेरिया कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे

ये भी पढ़े – विश्व तंबाकू दिवस पर कार्यशाला का आयोजित किया डबको संस्था ने

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *