जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता सम्पन्न
मंदसौर। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे गंगा जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत शा उ मा विद्यालय नंदावता मे जन जागरण रेली निकाली गई, साथ ही पक्षीयो के लिए जल पात्र लगाए गए। तथा आज पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई ।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के संस्था प्रधान वजेराम बामनिया , रामरतन कुमावत, दुर्गालाल सेन, शम्भू सिंह खरवर, मनोहर झावा,कंवर लाल प्रजापत, कैलाश पाटीदार, चन्द्र शेखर हलकारा ,पिंकी कुमावत, गायत्री प्रसाद शर्मा , रानू सेन, प्रीति पाटीदार, पूजा शर्मा, पूजा मालवीय, आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – अचानक आए दिल के दौरे से कैसे बचें डॉ वैभव जैन
WhatsApp Group
Join Now