उत्साह और उमंग के साथ युवा प्रेस क्लब का मकर संक्राति उत्सव संपन्न
विधायक, थाना प्रभारी श्री राठौर और श्री मालवीय ने पत्रकारों के साथ लगाएं गिल्ली डंडे में बडे – बडे शॉट, पतंगबाजी भी हुई
मंदसौर। 14 जनवरी बुधवार को मकर सक्रांति के अवसर पर युवा प्रेस क्लब का मकर संक्राति उत्सव पूरे उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंदसौर विधायक विपीन जैन, शहर कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर एवं वायडी नगर थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय उपस्थित थे। इस अवसर पर मंदसौर के वरिष्ठ पत्रकारों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दोनों थाना प्रभारी श्री राठौर एवं श्री मालवीय का स्वागत युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष चरण राजपाल, उपाध्यक्ष अशोक परमार, कोषाध्यक्ष ललित भाटी और सह- सचिव विजयेन्द्र फांफरिया ने किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण अध्यक्ष चरण राजपाल ने दिया।
इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने कहा कि त्यौहार पर्व हमारी पहचान है और हमारी संस्कृति के परिचायक है इसलिए हमें सभी त्यौहारों को पूरे उत्साह के साथ मनाना चाहिए आज मंदसौर के सभी जागरूक पत्रकारों के साथ गिल्ली डंडे खेलकर बचपन की यादें ताजा हो गई।
इस अवसर पर दोनो थाना प्रभारियों ने सभी पत्रकारों को मकर संक्राति पर्व की शुभकामनाएं दी बताया कि सभी त्यौहार हमें मिल जुलकर कानून व्यवस्था के साथ मनाना चाहिए।आप दोनों ने कहा कि हमें अपने परंपरागत पर्वो का ऐसे ही मानना चाहिए आज के मोबाईल युुग में हम ये सब भुलते जा रहे है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए पतंगबाजी, गिल्ली डंडे हमारे पारंपरिक खेल भी है और पर्व के तौर पर भी इनका महत्व है, इसलिए हमे हमारे तीज त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए, युवा प्रेस क्लब के भी सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई जिन्होने इतना अच्छा आयोजन आयोजित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों ने मुख्य अतिथि विधायक विपिन जैन व थाना प्रभारी श्री राठौर एवं श्री मालवीय के साथ गिल्ली डंडे और पतंगबाजी का आंनद लिया सभी ने गिल्ली डंडे में बडे – बडे शॉट लगायें। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने डांस कर शुखनुमा माहौल में मकर संक्राति पर्व को मनाया। खेल के बाद सभी साथियों ने सहभोज का आनंद लिया जिसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार महावीर प्रकाश अग्रवाल, घनश्याम बटवाल, जिला प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्षगण संजय पोरवाल, ब्रजेश जोशी, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौड़, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल वाहिद रईस, प्रकाश सिसौदिया, गायत्री प्रसाद शर्मा, मनीष पुरोहित, शाहिद चौधरी, राहुल सोनी, विकास तिवारी, संजय भाटी, उमेश नेक्स, लोकेश पालीवाल, अजय बड़ौलिया, भारतसिंह तोमर, सचिन जैन, प्रमोद जैन, सुरेश भावसार, किशोर ग्वाला, विपिन चौहान गोलू, जितेश जैन, प्रकाश शर्मा, बलवंत भट्ट, प्रदीप कारपेंटर, अभिषेक अरोरा, कमलेश गडिया, देवेन्द्र मोर्य, राजेश पाठक, पवन उपाध्याय, ओम कुमावत, संदीप कुमावत, पिंकू वाजपेयी, जितेन्द्र देवडा, प्रीत शर्मा, ललित शंकर धाकड़, दुर्गेश शर्मा, रूपेश सोलंकी, जगदीश वसुनिया, नरेन्द्र ब्रिजवानी, आशीष भारद्वाज, धर्मेन्द सिंह रानेरा, शुभम चौहान, पंकज मोदी, अरविन्द जोशी, दिग्विजय पंवार, मंगलेश सूर्यवंशी, राजपाल परिहार, विवेक शर्मा, विरेन्द्र सिंह राठौर, भागचंद असालिया आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक परमार एवं राजेश पाठक ने किया अंत में आभार विजयेन्द्र फांफरिया ने माना।
बीमा पॉलिसी का किया वितरण
युवा प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष ललीत कुमार भाटी ने बताया कि युवा प्रेस क्लब के नये पदाधिकारियों ने पिछले वर्ष घोषणा की थी युवा प्रेस क्लब के सभी सदस्यों का दुर्घटना बीमा करवाया जायेगा। जिसकी पॉलिसी का वितरण भी इसी कार्यक्रम में किया गया। सभी सदस्यों का बीमा इफको टोकियो जनरल इन्शोरेन्स कम्पनी के शाखा प्रबंधक प्रद्युम्न शर्मा के द्वारा किया गया।
संजय भाटी मित्र मंडल ने किया सम्मान
इस अवसर पर युवा प्रेस क्लब की वर्तमान कार्यकारिणी को एक वर्ष पूर्ण होने पर संजय भाटी मित्र मंडल द्वारा अध्यक्ष चरण राजपाल, उपाध्यक्ष अशोक परमार, कोषाध्यक्ष ललित भाटी और सह- सचिव विजयेन्द्र फांफरिया का पुष्प मालाओं से जोरदार स्वागत कर सम्मान किया एवं आगामी वर्ष के लिए शुभकामनाएं दी।

