प्रतापगढ़ पुलिस थाना जलोदा जागीर द्वारा नशे के सौदागरो के खिलाफ बडी कार्यवाही 1 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार एक बोलरो पिकअप में परिवहन किया जा रहा 4 क्विंटल 18 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा व पिकअप जब्त जब्तशुदा डोडाचुरा की अनुमानित कीमत 62 लाख 70 हजार रूपये व बोलेरो पिकअप की कीमत 10 लाख रूपये माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध विशेष अभियान में जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ कुंदन कंवरिया के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं आशीष कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत्त छोटीसादड़ी के मार्गदर्शन में थानाधिकारी जलोदा जागीर मुंशी मोहम्मद उ.नि. मय टीम द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी घटना का विवरण:- दिनांक 07.03.2024 को थानाधिकारी जलोदा जागीर मय जाप्ता गजपुरा गांव में रात्रि को नाकाबंदी कर रहे थे दौराने नाकाबंदी एक बोलेरो पिकअप आरजे 09 जीबी 7769 के वाहन चालक ने नाकाबंदी देख कर गाडी भगाने का प्रयास किया जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा करके पकडा गया तथा पिकअप की तलाशी ली गई तो पिकअप में प्लास्टिक के काले 22 कटटो में 4 क्विंटल 18 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ मिला जिस पर अवैध रूप से डोडाचुरा का परिवहन करने के मामले में वाहन चालक अभियुक्त देवीदास पिता कालुदास वैरागी उम्र 30 साल निवासी उठेल थाना निकुम्भ जिला चित्तौडगढ़ राज को गिरफ्तार किया गया तथा पिकअप को जब्त किया गया जब्तशुदा अफीम डोडाचुरा की बाजार कीमत करीब 62 लाख 70 हजार रूपये तथा जब्त बोलेरो पिकअप की कीमत 10 लाख रूपये है वाहन चालक का एक साथी भुपेन्द्र मेनारीया निवासी खोडीप थाना निम्बाहेडा सदर मौके से भाग गया जिसकी पुलिस द्वारा काफी तलाश की गई किन्तु मौके पर झाडीया व रात्रि का समय होने से अभियुक्त को नहीं पकड़ा जा सका थाना जलोदा जागीर पर प्रकरण संख्या 32/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – पुलिस थाना प्रतापगढ द्वारा जब्त की एक धारदार तलवार 01 अभियुक्त गिरफ्तार