आंतरी माताजी में ग्रिड ऑपरेटर की लापरवाही से बड़ा हादसा

Shares

आंतरी माताजी में ग्रिड ऑपरेटर की लापरवाही से बड़ा हादसा: 33 केवी करंट की चपेट में आने से 43 वर्षीय व्यक्ति का आधा हिस्सा जला ।

मनासा/आंतरीमाता में मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा उस समय हुआ जब गोपालपुरा निवासी बंशीदास पिता रामदास बैरागी (उम्र 43 वर्ष)घरेलू लाइन का कार्य कर रहे थे तभी 33 केवी बिजली लाइन के तेज करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।

दरअसल घटना मंगलवार देर शाम 4 बजे शाम 6 बजे तक बंशीदास व उनके पिता रामदास बैरागी अपने साथी कमचारियों के साथ आंतरीमाता में घरेलू लाइन की केबल खींचकर मीटर लगा रहे थे।बिजली संबंधित कार्य के लिए विभाग द्वारा आंतरीमाताजी ग्रिड से परमिट जारी किया गया था, जिसके तहत लाइन को पूर्ण रूप से बंद रखा गया था। लेकिन घायल बंशीदास के पिता रामदास बैरागी का कहना है कि ऑपरेटर की लापरवाही के कारण परमिट होते हुए भी बिजली अचानक चालू कर दी गई,जिससे बंशीदास सीधे 33 केवी बड़ी लाइन के करंट की चपेट में आ गया ।करंट लगते ही उनके ऊपरी शरीर का बड़ा हिस्सा गंभीर रूप से जल गया और वे खंभे से नीचे गिर पड़े। गिरने के बाद परिजनों ने तत्काल उन्हें गंभीर हालत में मनासा शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां उनका डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया वही डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल नीमच रेफर कर दिया ।घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों मे आक्रोश देखने को मिला ।परिजनों का कहना है कि ऑपरेटर और विद्युत विभाग की लापरवाही न होती तो यह हादसा नहीं होता।परिजनों ने दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।वहीं, विभागीय अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment