29 फरवरी को विकसित भारत-विकसित मध्य प्रदेश की अवधारणा का मुख्य कार्यक्रम

Shares

29 फरवरी को विकसित भारत-विकसित मध्य प्रदेश की अवधारणा का मुख्य कार्यक्रम,

प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअल करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन,

93 करोड़ रुपये की खरगोन जल प्रदाय योजना का लोकार्पण भी है इसमें शामिल,

29 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत-विकसित मध्य प्रदेश की अवधारणा के तहत भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का वर्चुअल भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें खरगोन की 93 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खरगोन जल प्रदाय योजना का लोकार्पण भी शामिल है। जिले का मुख्य कार्यक्रम कृषि उपज मंडी खरगोन में आयोजित होगा।
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने 27 फरवरी को अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में 29 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में दिशा निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देश के अनुसार विकसित भारत-विकसित मध्य प्रदेश की अवधारणा के तहत विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खरगोन सहित मध्य प्रदेश के 12 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम कर प्रदेश वासियों को संबोधित करेंगे। बैठक में बताया गया कि खरगोन जिले का मुख्य कार्यक्रम कृषि उपज मंडी खरगोन में आयोजित होगा। इसी प्रकार जिले के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों में भी कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधि भी उपस्थिति रहेंगे। विकसित भारत-विकसित मध्य प्रदेश की अवधारणा को लेकर प्रदेश की अनेक विकास कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण के साथ ही राज्य में नवनियुक्त शासकीय कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे और सायबर तहसील का शुभारंभ भी किया जायेगा।

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से मिश्रीलाल कोहरे की रिपोर्ट

ये भी पढ़े – खरगोन कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार, मिलावट से मुक्ति अभियान

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment