महिला पत्रकारों को वंचित करने की घटना के विरोध में महिला कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

Shares

महिला पत्रकारों को वंचित करने की घटना के विरोध में महिला कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन – तालिबानी मानसिकता का विरोध, लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प

मंदसौर। महिला पत्रकारों को अफगानिस्तान के मंत्री द्वारा भारत में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस से वंचित किए जाने की शर्मनाक घटना के विरोध में आज मंदसौर में महिला कांग्रेस ने गांधी चौराहा पर एक प्रतीकात्मक प्रदर्शन आयोजित किया।
इस दौरान महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने अपने मुँह पर काली पट्टियाँ बाँधकर यह संदेश दिया कि जब भी महिलाओं की आवाज़ को दबाने की कोशिश की जाएगी, महिला कांग्रेस खामोशी को प्रतिरोध की ताक़त बना देगी।
मध्यप्रदेश महासचिव एवं जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल अशांशु संचेती ने अपने संबोधन में कहा –
“महिला पत्रकारों को वंचित करना केवल महिलाओं का नहीं बल्कि पूरे लोकतंत्र का अपमान है। यह तालिबानी मानसिकता का उदाहरण है, और दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत में इस तरह की सोच को जगह मिल रही है। मोदी सरकार यह बताने में नाकाम रही है कि आखिर क्यों तालिबानी मानसिकता वाले व्यक्तियों को भारत में मंच और अवसर दिए जा रहे हैं ।
उन्होंने आगे कहा कि –महिला कांग्रेस स्पष्ट करती है कि चाहे कहीं भी, किसी भी मंच पर महिलाओं की आवाज़ को दबाने की कोशिश होगी, हम उसका पुरज़ोर विरोध करेंगे। नारी की खामोशी भी प्रतिरोध है और हमारी चुप्पी भी सत्ता को झकझोरने का काम करेगी ।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्रियों और पदाधिकारियों में –पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारती, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती चित्रा मंडलोई, नगर पालिका पार्षद कमरू निशा अंसारी, पूर्व पार्षद लक्ष्मी रैकवार, जिला महिला इंटक अध्यक्ष मधु कड़ावत, जिला महिला कांग्रेस सचिव निर्मला योगी, वर्षा सांखला, मंडलम अध्यक्ष नेहा कनकमल जैन, सुनीता जादौन, सरिता सोनी, मीना चौहान, माया बैरागी आदि उपस्थित रहीं । इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए । इनमें प्रमुख रूप से – पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया,जिला कांग्रेस पदाधिकारी अजय लोढ़ा,सुरेंद्र कुमावत,राजनारायण लाड,
जितेंद्र सोपरा,सुनील गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह चौहान,मोर्चा संगठन में अध्यक्ष निर्विकार रातडिया,राजेंद्र सेठिया,पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष यूनुस मेव,शहर कार्यकारी अध्यक्ष सलीम खान, मंडलम अध्यक्ष श्री विजय जैन,वकार खान,सेक्टर अध्यक्ष संजय बारोट,युवा नेता मजहर खान,अशफाक मंसूरी, केतन तिवारी, अतीक कुरैशी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कांग्रेसी नेताओं ने हिस्सा लेकर यह स्पष्ट किया कि महिला कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी तालिबानी सोच, महिलाओं के अपमान और लोकतंत्र पर किसी भी प्रकार के हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रेषक
 रूपल संचेती, प्रदेश महासचिव
 मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment