महात्मा गांधी के अहिंसा और सत्य के मार्ग ने न केवल भारत बल्कि विश्व स्तर पर लोगों को प्रेरित किया श्री गुर्जर
मंदसौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती जिले भर में ब्लॉक स्तर पर मनाई गई है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय, मंदसौर में विचार संघोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर सहित वरिष्ठ नेताओं ने गांधी चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इसके पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा की बापू के अहिंसा और सत्य के मार्ग ने न केवल भारत बल्कि विश्व स्तर पर लोगों को प्रेरित किया। गांधी जी ने हमेशा गरीब और असहाय वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया। आज हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी।”
श्री गुर्जर ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शास्त्री जी अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए अमर हैं। उनके द्वारा दिया गया “जय जवान, जय किसान” का नारा आज भी देश के सैनिकों और किसानों का मनोबल बढ़ाता है।
पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल ने कहा कि महात्मा गांधी ने हर धर्म, जाति और महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किया। उन्होंने शास्त्री जी के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए।
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने महात्मा गांधी के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में सत्याग्रह और अहिंसा के माध्यम से भारतीयों के अधिकारों की रक्षा की।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के एवं वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक नेता श्री विक्रम विद्यार्थी का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता विक्रम विद्यार्थी , पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मनजीत सिंह टुटेजा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोहम्मद हनीफ शेख, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, सेवादल जिला अध्यक्ष श्री दिलीप देवड़ा, अजा विभाग के जिला अध्यक्ष श्री संदीप सलोद सहित अन्य नेताओं ने भी गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस पदाधिकारी श्री तरुण खींची, श्री राजनारायण लाड़, श्री आसिफ छिपा, श्री मो. खलील शेख, श्री सुरेश भाटी, श्री कमलेश सोनी, श्री वहीद जैदी, श्री रमेश सिंगार, श्री विजय सिंह सिसोदिया, श्री संजय नाहर, श्री सुनील गुप्ता, शहर ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सलीम खान, पूर्व पार्षद श्री लियाकत नीलगर,श्री दिनेश नाई, पूर्व अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष श्री साबिर शाह, श्री अभिषेक पाटीदार, श्री अमित छाबड़ा, महिला नेत्री श्रीमती अनीता भदोरिया, श्रीमती योगिता बैरागी, श्रीमती नेहा कनकमल जेन, श्रीमती मीना चौहान, मंडलम अध्यक्ष श्री रमेश ब्रिजवानी, श्री अजय सोनी, सेक्टर अध्यक्ष श्री अकरम खान, श्री सादिक गोरी, श्री आबिद मेव, श्री अशोक राव, श्री अमीन खान, आईटी सेल नगर अध्यक्ष श्री योगेंद्र गौड़, श्री राकेश सेन, श्री कन्हैयालाल कुमावत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजेश सोलंकी व आभार जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रितिपाल सिंह राणा ने माना ।