ग्राम पालसोडा में महाशिवपुराण कथा का आयोजन, पांचवे दिन कथा में उमड़ा आस्था का सैलाब

Shares

ग्राम पालसोडा में महाशिवपुराण कथा का आयोजन, पांचवे दिन कथा में उमड़ा आस्था का सैलाब

भक्ति के बिना भगवान् नहीं मिलते, मनुष्य के उद्धार के लिए धर्म और ज्ञान से बड़ा कोई दूसरा विकल्प नहीं: पंडित राकेश जी शर्मा

पालसोडा: ग्राम पालसोडा में सप्त दिवसीय महाशिवपुराण का आयोजन चल रहा हे ! भक्ति और धर्म के प्रति हमें जागरूक रहना होगा ! भगवान सिर्फ भाव के भूखे होते हे ! धर्म का कार्य हमेशा निस्वार्थ रूप से होना चाहिए ! भगवान शिव की आराधना मनुष्य को मोक्ष प्रदान करती है, इसलिए समस्त मानव जाति को भगवान शिव की निर्मल मन से उपासना करनी चाहिए, आज का इंसान सांसारिक मोह माया में उलझा हुआ है, जिसकी वजह से वो जीवन काल तक इधर से उधर भटकता रहता है. उक्त बात ग्राम पालसोडा में चल रही महाशिवपुराण में पंडित राकेश जी शर्मा ने कही ! उन्होंने कहा की भगवान् शिव की आराधना हमें जीवन का उद्धार बताती हे ! आज हम सांसारिक जीवन की उलझनों में उलझे हे ! शिव को दया, करूणा का सागर कहा जाता है। वह अपने भक्तों को वैभव, सत्ता, संपत्ति देते है। ग्राम पालसोडा में कथा का आयोजन ग्राम पालसोडा में पुष्पाबाई जगदीश राठौर हाड़ा परिवार द्वारा किया जा रहा हे ! कथा 17 फ़रवरी 2025 से प्रारम्भ हुई ! जंहा कथा का समापन 23 फ़रवरी 2025 को होगा ! प्रतिदिन कथा में सेकड़ो महिलाये पुरुष आ रहे हे !

ये भी पढ़े – खेत पर बनी तार फेसिंग बाउन्ड्री में फंसी नीलगाय

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment