मध्य प्रदेश भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर एक आदेश जारी किया गया

Shares

मध्य प्रदेश भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर एक आदेश जारी किया गया जिसमें बताया गया कि इस बार ईवीएम में परिणाम आने के बाद भी जीते हुए प्रत्याशी जीत का प्रमाण पत्र पाने के लिए दो घंटे करना होगा इंतजार।

मिली जानकारी के अनुसार आज मध्य प्रदेश भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार इस बार ईवीएम में परिणाम आने के बाद भी जीते हुए प्रत्याशी जीत का प्रमाण पत्र पाने के लिए दो घंटे करना होगा इंतजार।ईवीएम की गणना के बाद सभी विधानसभाओं के 5 मतगणना केंद्रों में वीवीपीएटी के वोटों का मिलान ईवीएम के वोट से किया जाएगा इसके बाद प्रेक्षक के संतुष्ट होने पर आरओ जीते अभ्यर्थी को जारी करेंगे प्रमाण पत्र सामान्य भाषा में समझे तो पहले ईवीएम में गिनती होगी इसकी गिनती के बाद हार जीत का पता तो चल जायेगा। लेकिन परिणाम की आधिकारिक घोषणा और प्रमाण पत्र इस वक्त नही दिया जाएगा ईवीएम की गिनती के बाद वीवीपीएटी में बंद पर्चियों की गिनती का काम शुरू होगा इसके लिए लॉटरी से कोई 5 मतदान केंद्र चुने जाएंगे फिर इन केंद्रों की पर्ची गिनी जायेगी की किस प्रत्याशी को कितने मत मिले। इसके बाद इसका मिलान ईवीएम में उस मतदान केंद्र के परिणाम से किया जाएगा अगर दोनो समान रहेंगे फिर प्रेक्षक की सहमति के बाद जीत हार की आधिकारिक घोषणा होगी।

also read – मध्य प्रदेश के कहीं जिलों में झमाझम बारिश मौसम का बिगड़ा मिजाज

Shares
ALSO READ -  ॠषभ  चौधरी ने गरोठ को गौरवान्वित किया - पूर्व मंत्री श्री सोजतिया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment