मन्नत पूरी होने पर की लोटन यात्रा
भादवामाता । मालवा की वैष्णो देवी महामाया भादवामाता के दरबार में ना सिर्फ लकवा सहित अयोध्या बीमारियां दूर होती है बल्कि मां के आशीर्वाद से हर आने वाले श्रद्धालुओं की मन्नते भी पूरी होती है ऐसी एक मन्नत ऐसी मन्नत माता के एक भक्त नागेश रघुवंशी कि पुरी होने पर शुक्रवार को बस स्टेण्ड के पास स्थित गेट से आधा किलोमीटर मंदिर तक लोटन यात्रा कर मन्नत उतारी एवं लड्डु चुरमा का भोग लगा़कर प्रसाद चढ़ाया ।
WhatsApp Group
Join Now
