जगन्नाथ यात्रा देख इंद्र देवता हुए प्रसन्न हुई नीमच में झमाझम बारिश!

Shares

जगन्नाथ यात्रा देख इंद्र देवता हुए प्रसन्न हुई नीमच में झमाझम बारिश!

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत!

नीमच-इस्कॉन द्वारा नीमच में पहली बार शहर के मुख्य मार्गो से निकली गई भव्य श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का नया बाजार भोजू चौराहे पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के द्वारा रथयात्रा में रथ पर विराजमान भगवान श्री जगन्नाथ जी पर पुष्पमाला अर्पीत कर पुष्प वर्षा के साथ आशीर्वाद प्राप्त कर चलित रथ यात्रा में शामिल गणमान्य लोगों और मातृ शक्तियों पर पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत!

इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) चंद्रशेखर जायसवार,प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दर्शाना पार्षद वार्ड नं 8, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, पंडित दीनदयाल अनुसुचित जाती मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष समरथ राठोर,संगठन मंत्री रोहित माली, महामंत्री विक्की थुलिया, संयुक्त मंत्री राजू सुथार, प्रचारक दिलीप लालवानी, सहसचिव मनोहर केथवास, राकेश सोनकर (पार्षद प्रतिनिधि), राम ग्वाला (पार्षद प्रतिनिधि), मुकेश यादव, नाना भाई, सुनील, बंटू नरेला, अशोक राठौर, राजेश लूनिया, जगदीश पनिया, हिमांशु खटीक,प्रदीप लालवानी, विष्णु कुमार (पप्पू ट्रेलर) आदि उपस्थित रहे!

ये भी पढ़े – पीएम एक्सीलेंस कॉलेज नीमच के लिए बड़ी उपलब्धी है -सांसद श्री गुप्ता

Shares
ALSO READ -  विजयदशमी पर्व पर आयोजित एक दिवसीय मेले में प्रेस परिषद ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment