भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया

Shares

भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया

कुकड़ेश्वर – श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी कुकड़ेश्वर में भगवान श्री देवनारायण जी का जन्मोत्सव बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ धनगर समाज द्वारा नगर के अति प्राचीन व चमत्कारी श्री देवनारायण जी मंदिर पड़दा दरवाजा नया खाकर देव जी मंदिर के समीप स्थित पर मनाया गया नगर के धनगर समाज द्वारा प्रातः से पुजा अर्चना अभिषेक हवन आदि कर खिर का प्रसाद वितरित किया इसी क्रम में रात्रि को भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें नगर के सैकड़ो जनता धर्मावलंबीयों ने दर्शन एवं भजन संध्या का आनंद लिया ज्ञाति हो उक्त स्थल नगर की बसावट के साथ प्राचीन काल से स्थित है। जहां दोनों और खेत खलियान होने एवं मार्ग में कीचड़ होने से दर्शनार्थी को आने जाने में असुविधा होती है नगर से लगा श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मार्ग छतरी के सामने से बने मात्र आधा किलो मीटर रोड पर सीसी रोड नगर परिषद द्वारा करवाया जाए तो उक्त स्थल पर आने जाने वाले दर्शनार्थी को काफी सुविधा होगी श्री देवनारायण जी मंदिर भजन संध्या के साथ पूरी रात भगवान देवनारायण जी की पूजा अर्चना एवं प्रसाद वितरण होता रहा प्रतिवर्ष धनकर समाज द्वारा भादवा सुदी छठ भादवीछट पर देवनारायण जी भगवान का जन्म बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है जिसे इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया इसी प्रकार आसपास के गांवों में भी देवनारायण जी के देवरो, मंदिरों पर भजन कीर्तन पूजा अर्चना का दो चलता रहा सभी जगह धूमधाम पूर्वक शोभायात्रा एवं भजन कीर्तनों के साथ जन्मोत्सव मनाया गया।

ये भी पढ़े – शाम होते ही मोरवन की रपट पर आया 3 से 4 फीट पानी मार्ग रहा बाधित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment