नारायणगढ पुलिस की सक्रियता से अवैध शराब की तस्करी करते शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

Shares

मंदसौरनारायणगढ पुलिस की सक्रियता से अवैध शराब की तस्करी करते शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, आरोपीयों के कब्जे से कुल 90 बल्क लीटर (10 पेटी) अवैध देशी प्लेन शराब कीमती 50,000/- रुपये जप्त की गयी।तस्करी मे प्रयुक्त मारुति वेन क्र. RJ27 UA 3114 कीमती 2,00,000/- रुपये भी जप्त। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जितेन्द्र सिह सिसौदिया के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ़ पुलिस टीम द्वारा राम नगर चौराहे के पास लोढाखेडा रोड पर मुखबिर की सुचना पर एक सिल्वर रंग की मारुति वेन को रोका गया । जिसमें चालक से उसका नाम पता पुछते अपना नाम कारुलाल पिता रोडमल चंदेल निवासी ईरली का होना बताया । जिसके कब्जे के वाहन मारुति वेन क्र. RJ27 UA 3114 की तलाशी लेते कार में पीछे की सीट पर रखी 10 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 90 बल्क लीटर देशी शराब को मय वाहन के जप्त किया गया। मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपीयों के विरुध्द अपराध क्रमांक 447/23 धारा

Shares
ALSO READ -  प्रति रविवार सामूहिक स्नात्र पूजन कर रहे है बच्चे
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment