लायंस क्लब स्टॉर ने सीए व डॉक्टर्स डे मनाया

Shares

लायंस क्लब स्टॉर ने सीए व डॉक्टर्स डे मनाया

 किया नगर के कइ सीए डॉक्टर का सम्मान

मन्दसौर । 1 जुलाई को लायंस क्लब स्टॉर ने सीए व डॉक्टर्स डे श्रीकृष्ण गौशाला में मनाया । इस अवसर पर लायंस क्लब स्टॉर की अध्यक्षा लायन सोनाली जैन ने स्वागत भाषण दिया व सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सभी सीए और डॉक्टर का प्रशस्ति पत्र एक पौधा देकर सम्मान किया ।
इस अवसर पर अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाश सिसौदिया ने कहा कि सीए उद्योग व्यापार को नई ऊँचाईयां देते है। देश के व्यापार व इकोनोमी को गतिशीलता प्रदान करते है। श्री सिसौदिया ने कहा कि आगामी दिनों में देश में 30 लाख सीए की ओर जरूरत होगी। वहीं डॉक्टर्स धरती पर दूसरे भगवान के रूप में जाने जाते है। इस सांसारिक जीवन में डॉक्टर्स के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। डॉक्टर्स हमें रोग मुक्त कर नया जीवन देते है।  
इस अवसर पर सीए आयुष जैन ने कहा कि देश की इकोनॉमी में कुशलता पूर्वक कार्य आज सीए कर रहे है। एक सीए का कर्तव्य होता है कि वह बजट का पूर्वानुमान वित्त पोषण का कार्य कुशलता पूर्वक करते हुए अपने क्लाईंट को बाजार के जोखिमों से बचाता है ।
इस अवसर पर अतिथि डॉ. दीपक आसवानी ने कहा कि हमेशा हेल्दी फूड खाये जिससे स्वस्थ रहने में मदद मिलती है। एक डॉक्टर्स का योगदान देश के हर व्यक्ति व समाज को रोग मुक्त करने में अहम भूमिका रहती है।
कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों व क्लब के सभी सदस्यों ने गोशाला मे गायों को आहार कराया । इस अवसर पर लायन्स् क्लब स्टार की अध्यक्ष लायन सोनाली जैन, सचिव लायन रुचि कालरा, कोषाध्यक्ष लायन शिखा जैन ,लायन सोनिया नाहर ,लायन कविता मिण्डा, लायन नेहा भंडारी, लायन अंजू पोरवाल, लायन कुसुम पोरवाल, लायन योगिता बैरागी,  लायन किरण रावका,   लायन सीमा अरोड़ा, लायन प्रमिला नाहर , लायन रश्मि फरक्या,आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन लायन  सोनिया नाहर ने किया व आभार क्लब की सचिव  लायन रूचि कालरा ने माना।

ये भी पढ़े – सीतामऊ पुलिस द्वारा 5000 रुपये का फरार ईनामी बदमाश विजय बागरी को किया गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment