लसुडावन से भाटरेवास सड़क को बजट में मिली स्वीकृति। युवा नेता राहुल तोमर की पहल रंग लाई।
मंदसौर। भाजपा नेता राहुल तोमर मित्र मंडल द्वारा भोपाल पहुंचकर उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा को बधाई दी थी एवं क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की थी आज बजट में धुँधड़का मंडल के गांव लसुडावन से भाटरेवास 3 किलोमीटर सड़क डामरीकरण को आज मिली मंजूरी। देवड़ा जी ने आश्वस्त किया था जो आज क्षेत्र की जनता को सड़क मंजूरी बजट में मिली। क्षेत्र की जनता में सड़क मंजूरी मिलने पर अपार उत्साह है। जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, मंडल अध्य्क्ष जीवन शर्मा, जनपद सदस्य पुष्कर शर्मा, एवम राहुल तोमर ने बजट में सड़क स्वीकृति होने पर उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा जी का आभार प्रकट किया।
WhatsApp Group
Join Now