जिला जेल में लार्वा सर्वे, लार्वा विनिष्टीकरण की कार्यवाही

Shares

जिला जेल में लार्वा सर्वे, लार्वा विनिष्टीकरण की कार्यवाही

खण्डवा – राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग आशा, ए.एन.एम., सी.एच.ओ., व मलेरिया विभाग की टीम द्वारा निरंतर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लार्वा सर्वे, फीवर सर्वे, लार्वा विनिष्टीकरण की कार्यवाही की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के मार्गदर्शन में 21 अक्टूबर को जिला जेल में लार्वा सर्वे, लार्वा विनिष्टीकरण एवं स्पेस स्प्रे, जनजागरूकता की गतिविधि की गयी। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. करण सिंह भूरिया ने बताया कि जिला जेल परिसर में जल स्त्रोतों (कन्टेनर) की जाँच की गयी। जेल विभाग में 3 अनुपयोगी मटके में लार्वा पाये गये, जिसका विनिष्टीकरण किया गया। साथ ही स्टॉफ के क्वाटर में भी लार्वा सर्वे, लार्वा विनिष्टीकरण की गतिविधि की गयी। मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया से बचाव व नियंत्रण हेतु जनजागरूता गतिविधि की गयी।

ये भी पढ़े –  पटकथा लेखक और निर्माता-निर्देशक श्री हिरानी को दिया गया राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment