मुख्यमंत्री दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत दिव्यांगजनों को वितरित किए लेपटॉप
खण्डवा – सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगजन एवं दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लेपटॉप वितरित किए जाते है, जिससे विद्यार्थी अच्छे से पढ़ाई कर सके। प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय सुश्री निकिता मण्डलोई ने बताया कि दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत मंगलवार को 2 विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरित किए गए है। उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरित किए गए है, उनमें जनपद पंचायत पंधाना के ग्राम बड़ोदा अहीर निवासी श्री दिलीप पिता विक्रम ग्वाले एवं ग्राम धनगांव निवासी श्री रामकरण पिता जगदीश शामिल है।
ये भी पढ़े – खालवा ब्लॉक में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का सीएमएचओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण

